सिकरवार ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भूमि पूजन

सिकरवार ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भूमि पूजन
मुरैना, 1 सितम्बर। सुमावली विधायक गजराज सिंह सिकरवार ने ग्राम देवगढ़ में 56 लाख रुपयों की लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि यह हमारे लिए खुषी की बात है कि प्रदेष में एक नौजवान और प्रभावषाली मुख्यमंत्री है। मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान जमीन से जुड़ी अनेक योजनाओं का सफल क्रियान्वयन में लगे हुए हैं। सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य के मामले में सर्वाधिक कार्य किए गए है। सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए सामान्य निर्धन वर्ग आयोग का गठन करके एक ऐतिहासिक कार्य किया है। सिकरवार ने कहा कि स्वास्यि के मामले में प्रदेष में एक नहीं अनैक कार्य हुए है। दीनदयाल उपचार योजना, जननी सुरक्षा योजन जैसी कई महत्वाकांक्षी योजना प्रदेष में चालू है। सुमावली विधायक ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से आव्हान करते हुए कहा कि मिषन 2008 में प्रदेष में पुन: सरकार बनाने के लिए पोलिंग बूथ पर अपनी अहम भूमिका को प्रदर्षित करें। षिवराज सरकार की उपलब्धियों को गरीब, मजदूर किसान तक पहुॅचाने के लिए गॉव - गॉव जायें तथा जनता को बताऐं कि आपके मुख्यमंत्री ने आपके लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना, जननी सुरक्षा योजना, कन्यादान योजना, मजदूर सुरक्षा योजना, विवेकानन्द योजना चालू की है। प्रदेष की भाजपा सरकार ने इस बार स्वास्थ्य बजट पर काफी खर्च किया है। इस अवसर पर जिलाउपाध्यक्ष उदयवीर सिकरवार, जगदीष सरपंच, सोनेराम सरपंच, षिवनाथ सिकरवार, देवेन्द्र सिंह जनपद सदस्य, रामसनेही तिवारी, पं. दीनानाथ पठानपुरा, विषाल सिंह सरपंच, राजेन्द्र सिंह गुड़ा चम्बल, राकेष षर्मा, राज, अमर सिंह कुषवाह, केषव सिंह छत्तरपुरा, वरेन्द्र सिंह बागचीनी, विन्द्रावन सिंह छत्तरपुरा, दामोदर व्यास विण्डवा, रामलखनप विण्डवा, मनोज षर्मा, मुरारी जाटव, भगरी जाटव, भूरा सरपंच, अमर सिंह सैकेट्री, राधेष्याम डाबरकापुरा, जगदीष सिंह, सुरेष तिवारी आदि उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आज विद्युत बंद रहेगी

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

संजय दत्त यदि अभिनेता के बजाए नेता होते