फर्जी डिग्रीया बेचते दो पकड़े

फर्जी डिग्रीया बेचते दो पकड़े
मुरैना, 1 सितम्बर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बी.ए.एम.एस. की फर्जी डिग्रीयां बनाकर लोगों को गुमराह कर हजारों रुपए का कारोबार करने वाले दो लोगों को नगर पुलिस अधीक्षक की टीम ने आज रंगे हाथों पकड़ लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया हैं।
नगर पुलिस अधीक्षक अमृतलाल मीणा ने बताया कि भोला कुषवाह नामक व्यक्ति जो कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पीछे रहता था। डाक्टरी का काम करता था। इसका सम्पर्क सलील पुत्र कमरुद्दीन निवासी माधोगंज ग्वालियर तथा परवेज पुत्र अब्दुल महमूद निवासी कम्पू ग्वालियर से हुआ। इन दोनों मुस्लिम बंधुओं ने 14 हजार रुपये में भोला कुषवाह को बी.ए.एम.एस. की डिग्री दिलाने की बात कहीं जब भोला ने उनको वायदे के अनुसार 14 हजार रुपये दिए तो उन्होंने कुछ दिनों बाद उसको बीएएमएस की डिग्री दी। भोला ने इस डिग्री की सर्टिफाई कराने के लिए इसकी जांच कराई तो डिग्री के फर्जी होने की बात सामने आई। इस पर भोला ने नगर पुलिस अधीक्षक को आपबीती सुनाई तो आज सुबह नगर पुलिस अधीक्षक की टीम ने जौरा रोड पर रहने वाले सलील व परवजे को मय डिग्रियों के रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। जब इन लोगों से पूछताछ की गई तो इन्होंने अपना कलेक्षन भोपाल से होना बताया है। इससे पहले ये लोग फर्जी डिग्रियां बनाने के आरोप में षिवपुरी में गिरफ्तार किए गए थे। जहां पर हाई कोर्ट से जमानत पर रिहा हुए। इसके बाद इन्होंने अपना नया ठिकाना मुरैना को बनाया और यहां पर ये लोग लगभर दो बर्श से इस धंधे में लगे हुए थे। इन्होंने कितनों लोगों को ठगा है पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। फिलहाल दोनों के विरुध्द पुलिस ने धारा 467, 468 के तहत मामला पंजीबध्द कर लिया हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

आज विद्युत बंद रहेगी

संजय दत्त यदि अभिनेता के बजाए नेता होते