29 पटवारियों के स्थानांतरण

29 पटवारियों के स्थानांतरण
मुरैना 2 सितम्बर 08/ कलेक्टर श्री रामकिर गुप्ता ने जिले में 29 पटवारियों की पदस्थापना हेतु स्थानांतरण आदेश जारी किये है । इसके अनुसार श्री अनूप कुमार गुप्ता को तहसील अम्बाह से तहसील मुरैना, श्री मनोज नरवरिया को तहसील कैलारस से तहसील अम्बाह, श्री अरूण कुमार शर्मा को तहसील कैलारस से तहसील कैलारस प.ह.21, श्री गोरेलाल कुलश्रेष्ठ को तहसील कैलारस से तहसील कैलारस प.ह.03, श्री हाकिम सिंह को तहसील कैलारस से तहसील कैलारस प.ह. 20, श्रीमती सरोज राजपूत को तहसील मुरैना प.ह.32 से तहसील मुरैना प.ह. 39, श्री हरिओम गुर्जर को तहसील मुरैना से तहसील अम्बाह, श्री रामेश्वर सिंह गुर्जर को तहसील मुरैना प.ह. 34 यथावत, श्री गिर्राज पचौरी को तहसील पोरसा प.ह. 09 से तहसील अम्बाह प.ह.23, श्री रामेश्वर दयाल दादौरिया को तहसील पोरसा प.ह. 13 से तहसील पोरसा प.ह.03, श्री राजकुमार मंगल को तहसील मुरैना प.ह. 49 से तहसील मुरैना प.ह. 32, श्री राजवीर सिंह तोमर को तहसील अम्बाह प.ह. 08 से तहसील अम्बाह प.ह.05, श्री नरेन्द्र सिंह सिकरवार को तहसील अम्बाह प.ह.09 से तहसील अम्बाह प.ह. 08, श्री गोरीशंकर सखवार को तहसील अम्बाह प.ह. 05 से तहसील अम्बाह प.ह. 09, श्री हरिशचंद माहौर को तहसील सबलगढ़ प.ह.34 से तहसील कैलारस, श्री खुमान सिंह गोड को तहसील पोरसा से तहसील कैलारस, श्री शिव सिंह धनवाल को तहसील अम्बाह से तहसील मुरैना, श्री कल्याण सिंह को तहसील पोरसा से तहसील मुरैना, श्री मुकेश गोड को तहसील मुरैना प.ह. 40 से तहसील मुरैना प.ह. 27, श्री शिवचरण कर्णवाल को तहसील जौरा प.ह. 21 से तहसील जौरा प.ह. 38, श्री मिथलेश शर्मा को तहसील जौरा प.ह. 38 से तहसील जौरा प.ह.21, श्री सुरेश कुलश्रेष्ठ को तहसील मुरैना प.ह. सेवापमाया से तहसील मुरैना प.ह. बानमोर, श्री ओमप्रकाश खस को तहसील मुरैना प.ह. भैडेरी से तहसील अम्बाह, श्री रामअवतार पाठक को तहसील मुरैना प.ह. 13 से तहसील मुरैना प.ह. 41, श्री देवेन्द्र सिंह सिकरवार को तहसील मुरैना प.ह.39 से तहसील मुरैना प.ह. 34 खेडामेवदा, श्रीमती पूनमलता माहुने को तहसील कैलारस से तहसील मुरैना, श्री राकेश त्यागी को तहसील मुरैना प.ह. 57 से तहसील जौरा प.ह. खडौली, श्री राजकुमार शर्मा को तहसील जौरा प.ह. खडौली से तहसील मुरैना प.ह. 57 और श्री रामगोपाल वर्मा को तहसील अम्बाह प.ह. गूंज से तहसील मुरैना प.ह.कचनपुर स्थानांतरित किया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

आज विद्युत बंद रहेगी

संजय दत्त यदि अभिनेता के बजाए नेता होते