शहर कांग्रेस कार्यकारिणी का विस्तार

शहर कांग्रेस कार्यकारिणी का विस्तार
मुरैना, सितम्बर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा सोनिया गांधी एवं राश्ट्रीय महासचिव व कांग्रेस के युवा स्टार प्रचार राहुल गांधी के आर्षीवाद से मध्यप्रदेष के कॉग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेष पचौरी की अनुषंसा पर षहर अध्यक्षा श्रीमती उमा तौमर ने आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए संगठन को मजबूती देने की दृश्टि से षहर कॉग्रेस कमेटी में कॉग्रेंस की विचारधारा रखने वालें व्यक्तियों को पदाधिकारी बनाया है। यह जानकारी प्रवक्ता संजय मिश्रा द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए मिली। षहर कांग्रेस कमेटी में दो उपाध्यक्ष, तीन महामंत्री एवं पन्द्रह सचिव बनाये गये हैं, जिसमें उपाध्यक्ष पद पर दिनेष षर्मा एवं कमरुद्दीन खां, महामंत्री पद पर लक्ष्मण सिंह गुर्जर, श्रीनिवास उपाध्याय, ब्रजपाल ंसिह सिकरवार, नारायण डण्डौतिया, ऋशिकुमार गोयल, दिनेष षर्मा, बृजेष उपाध्याय, श्रीमती ज्योतीसिंह, जावेद खान, राकेष मिश्रा, राजू सोलंकी, सुरेष राठौर, ष्यामसुन्दर राठौर, श्रीमती उर्मिला गुर्जर, ष्यामसिंह सिकरवार, रामकिषन दौनेरिया, दीपक चौहार, रामवरन टुण्डेलकर, भागीरथ राठौर, दिनेष सिकरवार, श्रीमती अंषु सिकरवार, श्रीमती ममता षर्मा, श्रीमती मधू छावरी, श्रीमती कमलेष श्रीवास को बनाया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई