अल्प संख्यक छात्रों के लिए नई छात्रवृति योजना आवेदन पत्र 31 जुलाई तक जमा होंगे

अल्प संख्यक छात्रों के लिए नई छात्रवृति योजना आवेदन पत्र 31 जुलाई तक जमा होंगे
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ
मुरैना 9 जुलाई08/ अल्प संख्यक वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों के लिए नई छात्रवृति योजना शुरू की जा रही है । इस योजना का लाभ प्रदेश के लगभग सवा नौ हजार विद्यार्थियों को मिलेगा।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.एम. उपाध्याय ने बताया कि शिक्षा विभाग के जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रभारी श्री जाकिर हुसेन कुर्रैशी के अनुसार कक्षा पहली से लेकर 10 वीं तक के मेधावी अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों को इस छात्रवृति योजना का लाभ मिलेगा । योजना के नियमों के अनुसार छात्रवृति का लाभ अल्पसंख्यक परिवार के केवल एक विद्यार्थी को मिलेगा । लाभ प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी का 50 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर परीक्षा उत्तीर्ण करना और असके परिवार की वार्षिक आय एक लाख रूपये से कम होना जरूरी रहेगा । चयनित प्रत्येक विद्यार्थी को करीब साढे सात हजार रूपये वार्षिक छात्रवृति दी जायेगी । इस योजना में चयन होने के बाद अन्य छात्रवृतियां स्वत: ही बंद हो जायेगी । योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए विद्यालयों के माध्यम से 31 जुलाई तक विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में फार्म जमा किये जायेंगे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई