किसानों को खसरा और बी-1 की नकलें समय पर मिले - कलेक्टर

किसानों को खसरा और बी-1 की नकलें समय पर मिले - कलेक्टर
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ
मुरैना 9जुलाई 2008 / कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में कहा कि किसानों को खसरा और बी-1 की नकलें समय पर मिले , यह अधिकारियों को प्रयास करना होगें । उन्होंने राजस्व व राजस्व न्यायालय से संबंधित प्रकरणों पर अधिकारियों की कार्यशैली पर प्रसन्नता जाहिर की । इस अवसर अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी और तहसीलदार उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि चरनोई भूमि 2 प्रतिशत से अधिक हो, तो उसका आंकलन कर प्रपत्र तैयार करें । उन्होंने कहा बी.पी.एल.कार्डधारी अपात्र व्यक्तियों की संख्या करीब 20 प्रतिशत है । संबंधित अनुविभागीय अधिकारी अभियान बतौर अपात्र व्यक्तियों के नाम सूची से काटने की कार्रवाई करें । श्री गुप्ता ने कहा कि पात्र व्यक्ति लाभ लेने से बंचित नह रहे और अपात्र व्यक्ति को लाभ नहीं मिले । उन्होंने 1 अप्रेल से 30 जून तक आर्थिक सहायता संबंधी तहसीलवार कितनी राशि का भुगतान किया है यह जानकारी 14 जुलाई तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि आर.बी.सी पुस्तक नियम के तहत सहायता 12 से 15 दिवस के अन्दर पात्र व्यक्तियों को मिलना चाहिए । उन्होंने कहा कि तहसील स्तर पर संभागायुक्त का निरीक्षण रोस्टर तैयार हो गया है, सभी तहसीलदार अपने- अपने क्षेत्र में ऐसी कार्य पध्दत्ति बनायें कि शिकायत का मौका न मिले। इस अवसर पर उन्होंने सीमांकन, भू- राजस्व की बसूली , बैंक बसूली, डायवर्सन, अवैध डायवर्सन आदि पर विस्तार से चर्चा की गई ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई