मजदूर सुरक्षा योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचायें- रावत
मजदूर सुरक्षा योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचायें- रावत
संजय गुप्ता(मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ
मुरैना, 20 मार्च 08- मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचायें तथा ग्रामीण रोजगार गारंटी के जाबकार्ड धारक इससे वंचित नहीं रहें । यह बात जनपद पंचायत सबलगढ की अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा भीमसेन रावत ने सरपंच व सचिवों की बैठक में कही ।
श्रीमती रावत ने इस अवसर पर योजना के तहत सात महिला हित ग्राहियों व उनके पतियों को प्रसव सहायता चैक वितरित किये । महेश्वरी पत्नी वीरेन्द्र गौड़, आशा पत्नी मनोज गौड़, माया पत्नी उमाकांत गौड़, रीना पत्नी प्रशांत गौड़, रीना पत्नी वीरेन्द्र गौड़, सभी निवासी ग्राम बकसपुर, अनीता पत्नी देशराज बंजारा निवासी बोलाज एवं वर्षा पत्नी रामबाबू जाटव बेरई गिर्द को प्रत्येक को 2484 रूपये के एवं इनके पतियों को 1035 रूपये के चैक प्रदान किये गये ।
संजय गुप्ता(मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ
मुरैना, 20 मार्च 08- मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचायें तथा ग्रामीण रोजगार गारंटी के जाबकार्ड धारक इससे वंचित नहीं रहें । यह बात जनपद पंचायत सबलगढ की अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा भीमसेन रावत ने सरपंच व सचिवों की बैठक में कही ।
श्रीमती रावत ने इस अवसर पर योजना के तहत सात महिला हित ग्राहियों व उनके पतियों को प्रसव सहायता चैक वितरित किये । महेश्वरी पत्नी वीरेन्द्र गौड़, आशा पत्नी मनोज गौड़, माया पत्नी उमाकांत गौड़, रीना पत्नी प्रशांत गौड़, रीना पत्नी वीरेन्द्र गौड़, सभी निवासी ग्राम बकसपुर, अनीता पत्नी देशराज बंजारा निवासी बोलाज एवं वर्षा पत्नी रामबाबू जाटव बेरई गिर्द को प्रत्येक को 2484 रूपये के एवं इनके पतियों को 1035 रूपये के चैक प्रदान किये गये ।
टिप्पणियाँ