राजसात उर्वरक की नीलामी आज
राजसात उर्वरक की नीलामी आज
संजय गुप्ता(मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ
मुरैना 17 मार्च 08/ न्यायालय कलेक्टर मुरैना द्वारा राजसात किये गये उर्वरकों की नीलामी 18मार्च को उंप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास कार्यालय प्रागंण में की जायेगी ।
उप संचालक कृषि से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजसात किया गया यूरिया, डीएपी एनपीके सिंगलसुपर फास्फेट आदि उर्वरक पोरसा, अम्बाह, मुरैना , जौरा, कैलारस और सबलगढ़ में रखा हुआ है । उर्वरक की नीलामी के लिए 18 मार्च को दोपहर 2 बजे से बोली लगाई जायेगी । बोली समिति के समक्ष होगी । अधिकतम बोली लगाने वाले को बोली की 25 प्रतिशत राशि बोली समाप्त होते ही जमा करानी होगी तथा सम्पूर्ण राशि उर्वरक उठाने से पूर्व 19 मार्च को कार्यालय में जमा करानी होगी । बोली स्वीकार करने अथवा अस्वीकार करने का पूर्ण अधिकार उप संचालक कृषि को होगा । किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में उप संचालक कृषि का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा ।
संजय गुप्ता(मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ
मुरैना 17 मार्च 08/ न्यायालय कलेक्टर मुरैना द्वारा राजसात किये गये उर्वरकों की नीलामी 18मार्च को उंप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास कार्यालय प्रागंण में की जायेगी ।
उप संचालक कृषि से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजसात किया गया यूरिया, डीएपी एनपीके सिंगलसुपर फास्फेट आदि उर्वरक पोरसा, अम्बाह, मुरैना , जौरा, कैलारस और सबलगढ़ में रखा हुआ है । उर्वरक की नीलामी के लिए 18 मार्च को दोपहर 2 बजे से बोली लगाई जायेगी । बोली समिति के समक्ष होगी । अधिकतम बोली लगाने वाले को बोली की 25 प्रतिशत राशि बोली समाप्त होते ही जमा करानी होगी तथा सम्पूर्ण राशि उर्वरक उठाने से पूर्व 19 मार्च को कार्यालय में जमा करानी होगी । बोली स्वीकार करने अथवा अस्वीकार करने का पूर्ण अधिकार उप संचालक कृषि को होगा । किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में उप संचालक कृषि का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा ।
टिप्पणियाँ