शेष बची मदिरा दुकानों की नीलामी 19 मार्च को
शेष बची मदिरा दुकानों की नीलामी 19 मार्च को
संजय गुप्ता(मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ
मुरैना 17 मार्च 08/ मुरैना जिले में वर्ष 2008-09 के लिए निष्पादन टेण्डरों से शेष बच रही देशी- विदेशी मदिरा दुकानों की नीलामी कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में गठित जिला समिति द्वारा कलेक्ट्रेट मुरैना में 19 मार्च को की जायेगी ।
शेष रही दुकानों के टेण्डर प्रपत्र का विक्रय 19 मार्च को दोपहर 12 बजे तक किया जायेगा । जिला आवकारी अधिकारी मुरैना के कार्यालय में 19 मार्च को दोपहर एक बजे तक टेंडर प्रपत्र जमा किये जांयेगे तथा टेंडर प्रपत्र को खोलकर निष्पादन की कार्रवाई 19 मार्च को दोपहर 2 बजे से की जायेगी । स्वीकृत दुकानों की अवशेष बेसिक लायसेंस फीस 25 मार्च को सांय 5.30 बजे तक जमा करनी होगी । इच्छुक व्यक्ति दुकानों का विवरण, मादक द्रव्यों की खपत, बेसिक लायसेंस फीस, धरोहर राशि, वार्षिक लायसेंस फीस, आदि की जानकारी जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय मुरैना से प्राप्त कर सकते है।
संजय गुप्ता(मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ
मुरैना 17 मार्च 08/ मुरैना जिले में वर्ष 2008-09 के लिए निष्पादन टेण्डरों से शेष बच रही देशी- विदेशी मदिरा दुकानों की नीलामी कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में गठित जिला समिति द्वारा कलेक्ट्रेट मुरैना में 19 मार्च को की जायेगी ।
शेष रही दुकानों के टेण्डर प्रपत्र का विक्रय 19 मार्च को दोपहर 12 बजे तक किया जायेगा । जिला आवकारी अधिकारी मुरैना के कार्यालय में 19 मार्च को दोपहर एक बजे तक टेंडर प्रपत्र जमा किये जांयेगे तथा टेंडर प्रपत्र को खोलकर निष्पादन की कार्रवाई 19 मार्च को दोपहर 2 बजे से की जायेगी । स्वीकृत दुकानों की अवशेष बेसिक लायसेंस फीस 25 मार्च को सांय 5.30 बजे तक जमा करनी होगी । इच्छुक व्यक्ति दुकानों का विवरण, मादक द्रव्यों की खपत, बेसिक लायसेंस फीस, धरोहर राशि, वार्षिक लायसेंस फीस, आदि की जानकारी जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय मुरैना से प्राप्त कर सकते है।
टिप्पणियाँ