गौ संवर्धन हेतु धन की कमी नहीं होने दी जावेगी - श्री बरैया

गौ संवर्धन हेतु धन की कमी नहीं होने दी जावेगी - श्री बरैया
मुरैना 2 फरवरी 2008 // सदस्य गोपालन एवं गौ संवर्धन बोर्ड श्री पदम बरैया ने मुरैना जिले में संचालित गौ शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया । उन्होंने गौ शालाओं को जिला गोपालन समिति मुरैना द्वारा पूर्व में प्रदाय की गई राशि से किये गये कार्यों का निरीक्षण व गौ वंश पशुओं की संख्या का सत्यापन किया ।
श्री वरैया ने सती गौशाला विण्डवा, देवगढ़ का निरीक्षण किया । गौशाला में गौ बंशी पशु निरंक पाये गये, ऐसीं स्थिति के देखते हुए उन्होंने गौशाला का पंजीयन निरस्त करने एवं पूर्व में प्रदाय राशि की बसूली करने के निर्देश दिये । भ्रमण के समय डा. अशोक सिंह तौमर उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें एवं सचिव जिला गोपालन गौ संवर्धन समिति मुरैना, श्री बरैया के साथ थे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई