किसान रथ ने की 60 ग्रामों की यात्रा

किसान रथ ने की 60 ग्रामों की यात्रा
मुरैना 2 फरवरी 2008// उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास के अनुसार मुरैना जिले में किसान रथ यात्रा का शुभारंभ विकास खण्ड पोरसा के ग्राम तोरकुम्भ से किया गया । यह रथ 29 जनवरी तक 04 (चार) विकास खण्डों के कुल 60 ग्रामों की यात्रा सम्पन्न कर चुका है । यात्रा के दौरान 6064 पुरूष व 2953 महिला कुल 9017 ग्रामीणों को दृश्य- श्रव्य साधनों से उन्नत कृषि तकनीकी व कृषि विभागीय योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित किया गया । साथ ही 50 प्रशिक्षणों का आयोजन कर 1891 महिलाओं व 3310 पुरूष कुल 5201 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण द्वारा लाभान्वित किया गया । रथयात्रा के दौरान 105 कृषि यंत्रों का वितरण भी किया गया । वर्तमान में किसान रथयात्रा विकास खण्ड पहाडढ़ में अपने भ्रमण कार्यक्रमानुसार जारी है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई