अल्ट्रा सोनो ग्राफी सेन्टरों का निरीक्षण

अल्ट्रा सोनो ग्राफी सेन्टरों का निरीक्षण
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 18 फरवरी 09/ संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें की डा. श्रीमती वीणा सिन्हा उप संचालक पी.सी.एण्ड पी एन डी टी एक्ट ने जिले में संचालित अल्ट्रासोनोग्राफी सेन्टरों पार्वती नर्सिंग होम जेल रोड तथा सिंघल नर्सिंग होम मिल ऐरिया रोडका औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण उपरांत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला मुरैना के कार्यालय में बैठक ली गई । जिसमें सभी अल्ट्रासोनोग्राफी संचालक उपस्थित हुये ।
डा. श्रीमती सिंन्हा ने सभी संचालकों को निर्देशित किया कि उक्त अधिनियम के अन्तर्गत सभी जानकारी तथा रिपोर्ट समय से नियत स्थान पर भेजे तथा अधिनियम के अन्तर्गत सभी निर्देशों को अल्ट्रासोनोग्राफी कक्ष के बाहर अनिवार्य रूपसे प्रदर्शित करें । अधिनियम के अन्तर्गत दिये गये निर्देशों का पालन नकरते हुए पाये जाने परउक्त अल्ट्रासोनोग्राफी संचालक के विरूध्द कठोर कार्यवाही की जावेगी । मुरैना जिले में घटते लिंगानुपात पर चिंता जाहिरकी एवं निर्देशित किया कि मुरैना जिले में घटते लिंगानुपात के कारण ऐसी गर्भवती महिलायें जिनके पूर्व से ही 3 अथवा 4 बालिकायें है तो उनकी अल्ट्रासोनोग्राफी बहुत आवश्यक होने पर ही की जाये एवं अपने स्तर पर भी उक्त महिला की निगरानी रखी जाये तथा किसी तरह का संदेह होने पर इसकी सूचना समुचित प्राधिकारी अथवा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला मुरैना को दी जावें । बैठक के दौरान उपस्थित चिकित्सकों द्वारा जानकारी दी गई कि गर्भ पात का एक सरल तरीका मेडिकल स्टोरों पर आसानी से गर्भपात वाली अवाईयां मरीज को उपलब्ध हो रही है । इस पर निर्देश दिये गये कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन की हैसियत से ऐसी दवाइयों को बाजारो में आसानी से मरीज को उपलब्ध न कराने के संबंध में मेडिकल स्टोरों को आदेश देवें कि चिकित्सक के हस्ताक्षर युक्त पर्ची के बगैर उक्त दवा किसी भी मरीज को न प्रदाय करें ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई