परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए अधिकारी तैनात

परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए अधिकारी तैनात
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 18 फरवरी 09/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री एम.के. अग्रवाल ने आगामी 2 और 3 मार्च से प्रारंभ हो रही हायर सेकण्ड्री और हाई स्कूल परीक्षाओं में अनुचित साधनों के प्रयोग पर नियंत्रण के उद्देश्य से तथा परीक्षाओं का सफल संचालन कराने हेतु परीक्षा केन्द्रवार अधिकारियों की तैनाती के आदेश जारी किये हैं ।
सभी अधिकारियों को आदेशित किया गया है कि वह परीक्षा संचालन समय तक परीक्षा कक्ष में ही उपस्थित रहेंगे तथा उपयुक्त कार्यवाही करेंगे । प्रतिदिन की रिपोर्ट कलेक्टर कार्यालय में परीक्षा समाप्ति उपरांत उसी दिवस में प्रस्तुत करेंगे तथा एक प्रति अनुविभागीय दंडाधिकारी मुरैना के कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे । संबंधित परीक्षा केन्द्रों पर डयूटीरत अधिकारी की उपस्थिति में परीक्षार्थियों द्वारा कलेक्टर द्वारा पृथक से गठित आकस्मिक निरीक्षण दल (अपर जिला दंडाधिकारी, एस.डी.एम. कार्यपालिक दंडाधिकारियों) के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान परीक्षार्थियों के साथ- साथ परीक्षा केन्द्र प्रभारी एवं तैनात अधिकारियों के विरूध्द भी कार्यवाही की जावेगी ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई