जन शिक्षक निलम्बित
जन शिक्षक निलम्बित
संजय गुप्ता(मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ मुरैना 18 फरवरी 09/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा ने कार्य में लापरवाही बरतने और आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में जन शिक्षा केन्द्र शासकीय माध्यमिक विद्यालय नूराबाद के जनशिक्षक श्री सुरेश कुमार उच्चारिया को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है । निलम्बन अवधि में श्री उच्चारिया का मुख्यालय खंड शिक्षा अधिकारी मुरैना कार्यालय रहेगा ।
श्री उच्चारिया के निलम्बन की यह कार्रवाई खंड शिक्षा अधिकारी मुरैना के प्रतिवेदन के आधार पर की गई है । प्रतिवेदन के अनुसार जनशिक्षा केन्द्र शा.मा.वि. नूराबाद के अन्तर्गत आने वाले शा.प्रा.वि. जरेरूआ में मध्यान्ह भोजन बंद बताया गया तथा शिक्षा गारंटी शाला इमलिया का पुरा में दर्ज छात्र संख्या 72के विरूध्द मात्र 5 छात्र उपस्थित पाये गये । शा.प्रा.वि. जरारा की उपस्थित संतोषजनक नहीं होना, शा.प्रा.वि. चुरहेला में मध्यान्ह भोजन बंद होना, शिक्षा गारंटी शाला रामसिंह का पुरा में स्थापित शासकीय हैण्डपम्प को बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के हटाकर बोर में मोटर डालकर कृषि भूमि की सिंचाई की जाना तथा दर्ज छात्र संख्या 78 के विरूध्द मात्र 8 छात्र उपस्थित पाये गये । खण्ड शिक्षा अधिकारी मुरैना के प्रस्ताव में वर्णित अनियमितताओं के आधार पर श्री उच्चारिया के विरूध्द उक्त कार्रवाई की गई ।
संजय गुप्ता(मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ मुरैना 18 फरवरी 09/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा ने कार्य में लापरवाही बरतने और आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में जन शिक्षा केन्द्र शासकीय माध्यमिक विद्यालय नूराबाद के जनशिक्षक श्री सुरेश कुमार उच्चारिया को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है । निलम्बन अवधि में श्री उच्चारिया का मुख्यालय खंड शिक्षा अधिकारी मुरैना कार्यालय रहेगा ।
श्री उच्चारिया के निलम्बन की यह कार्रवाई खंड शिक्षा अधिकारी मुरैना के प्रतिवेदन के आधार पर की गई है । प्रतिवेदन के अनुसार जनशिक्षा केन्द्र शा.मा.वि. नूराबाद के अन्तर्गत आने वाले शा.प्रा.वि. जरेरूआ में मध्यान्ह भोजन बंद बताया गया तथा शिक्षा गारंटी शाला इमलिया का पुरा में दर्ज छात्र संख्या 72के विरूध्द मात्र 5 छात्र उपस्थित पाये गये । शा.प्रा.वि. जरारा की उपस्थित संतोषजनक नहीं होना, शा.प्रा.वि. चुरहेला में मध्यान्ह भोजन बंद होना, शिक्षा गारंटी शाला रामसिंह का पुरा में स्थापित शासकीय हैण्डपम्प को बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के हटाकर बोर में मोटर डालकर कृषि भूमि की सिंचाई की जाना तथा दर्ज छात्र संख्या 78 के विरूध्द मात्र 8 छात्र उपस्थित पाये गये । खण्ड शिक्षा अधिकारी मुरैना के प्रस्ताव में वर्णित अनियमितताओं के आधार पर श्री उच्चारिया के विरूध्द उक्त कार्रवाई की गई ।
टिप्पणियाँ