वन क्षेत्र से पत्थर का अवैध उत्खनन रोकने की कार्रवाई जारी

वन क्षेत्र से पत्थर का अवैध उत्खनन रोकने की कार्रवाई जारी
संजय गुप्‍ता (मांडिल) मुरैना ब्‍यरो
मुरैना 07 मार्च 08 // पुरासम्पदाओं के लिए प्रसिध्द पढ़ावली , मितावली, शनीचरा- बटेश्वरा वन क्षेत्र की सरंक्षित खदानों से पत्थर का अवैध उत्खनन रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है । जिला प्रशासन द्वारा लगातार की जा रही इस कार्रवाई से पत्थर माफिया के हौसले पस्त हो गये हैं । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के मार्गदर्शन में आज चलाई गई मुहिम के दौरान पढ़ावली पहाड़ी के आस-पास से वन क्षेत्र की पत्थर खदानों के पत्थर को वारूद लगाकर विस्फोट के जरिये विनष्टीकरण कराया गया । इस विस्फोट के जरिए पत्थर माफिया द्वारा बनाये गये ब्लॉक ध्वस्त किये गये । इस कार्रवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह, वन मण्डालाधिकारी श्री एस.पी. शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय अग्रवाल, सी.एस.पी.श्री जयवीर सिंह भदौरिया, एस.डी.ओ.पी. बानमोर श्री राजेश मिश्रा, तथा बड़ी संख्या में, राजस्व , पुलिस और वन विभाग का अमला साथ था।
विदित हो कि रिठौरा के आसपास मितावली-पढ़ावली, वटेश्वरा शनीचरा के संरक्षित वन क्षेत्र से पत्थर का उत्खनन अवैधानिक है और इस के लिए किसी को भी इजाजत नहीं है । मितावली, पढ़ावली , बटेश्वरा , शनिचरा आदि पुरा संपदाओं के कारण भी यह क्षेत्र महत्वपूर्ण है । इस क्षेत्र से पत्थर के अवैध उत्खनन की आये दिन शिकायतों के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा पिछले छ: माह से पत्थर के अवैध उत्खनन और परिवहन को रोकने की मुहिम लगातार जारी है । इस मुहिम के अंतर्गत माह अक्टूबर में लगभग दस खदानों पर कार्रवाई कर पत्थर के अवैध उत्खनन को रोका गया । माह नवम्बर में शनीचरा के आस-पास की पांच खदानों के रास्ते बड़ी- बड़ी खाईयां खोदकर बंद कराये गये । माह दिसम्बर में विस्फोट विशेषज्ञ खनिज अभियंता श्री एस.पी.सर्वटे की मदद से लगभग 20 खदानों के पत्थर विस्फोट के जरिये नष्ट कर अवैध उत्खनन की संभावनाओं को समाप्त किया गया । वन क्षेत्र से पत्थर के अवैध उत्खनन रोकने की यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

आज विद्युत बंद रहेगी

संजय दत्त यदि अभिनेता के बजाए नेता होते