चार नमूनें मिलावटी पाये गये

चार नमूनें मिलावटी पाये गये
संजय गुप्‍ता (मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो
मुरैना 14 मार्च 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार दूध एवं दुग्ध पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए संचालित अभियान के दौरान दूध के नमूने लेकर परीक्षण हेतु प्रयोग शाला भेजे गये । विगत माहों में दूध एवं दूध से बनने वाले खाद्य पदार्थों के लिए लिये गये नमूनों से प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार चार नमूने मिलावटी घोषित किये गये । जिनमें से तीन नमूने गाय, भैंस के मिक्स दूध के तथा एक नमूना पनीर का है । उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अनुसार उक्त रिपोर्टो के आधार पर किसी भी नमूने में यूरिया , डिटरर्जेट, न्यूट्रीलाइजर स्टार्च का होना नहीं पाया गया । नमूना का मिलावटी होना फैट एवं सोलेट नॉट फैट के मानक में विचलन होने के कारण पाया गया । जिन बिक्रेताओं के नमूने मिलावटी घोषित किये गये है, उनके नाम सुरेन्द्रसिंह त्यागी पुत्र श्री राम त्यागी त्यागी कोल्ड स्टोरेज उसैद रोड़ अम्बाह जिला मुरैना, मुरारी लाल शर्मा पुत्र श्री जसवीर शर्मा वाहन क्रमांक एम.पी.ओ. 6 ई - 3969 निवासी धौलपुर (राजस्थान), मदर डेयरी एम.सी.सी. मिल्क चिलिंग सेन्टर मुडिया खेडा मुरैना, अवधेश शर्मा पुत्र श्री रामेश्वर शर्मा , बाबा डेयरी नैनागढ़ रोड़ मुरैना है । उक्त नमूनों की जांच रिपोर्ट संबंधित खाद्य निरीक्षकों को सौंपकर निर्देशित किया गया है कि दोषियों के विरूध्द यथा शीघ्र न्यायालयीन कार्यवाही पूर्ण करें ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई

जीप टैक्सी और ट्रेक्टर टॉली की योजना के तहत 24 तक आवेदन पत्र आमंत्रित

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन