पहाडगढ़ क्षेत्र में होगा बिजली और सड़क सुविधाओं का विस्तार
पहाडगढ़ क्षेत्र में होगा बिजली और सड़क सुविधाओं का विस्तार
जडेरू में लोक कल्याण शिविर सम्पन्न
संजय गुप्ता (मांडिल) मुरैना ब्यूरो मुरैना 14मार्च 08/ मुरैना जिले की पहाडगढ़ जनपद के दूरस्थ ग्राम अब विद्युत प्रकाश से जग मगायेगें और ग्रामीणों को बेहत्तर आवागमन की सुविधा के लिए डामरीकृत सड़कों का निर्माण कराया जायेगा । यह जानकारी कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय से 85 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम जडेरू में सम्पन्न लोक कल्याण एवं स्वास्थ्य शिविर में दी गई । इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा, वन मंडलाधिकारी श्री एस.पी. शर्मा एस.डी.ओ. राजस्व जौरा श्री आर.पी. एस. जादौन तथा विभिन्न विभागों के जिला एवं खंड स्तर के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे ।
शिविर में तीन बालिकाओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत 6-6 हजार रूपये के राष्ट्रीय बचत पत्र, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के तहत 8 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, सात किसानों को एकीकृत भू- ऋण अधिकार पुस्तिका, ग्राम मरा की श्रीमती कल्लों को राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना में 10 हजार रूपये की सहायता, दो अत्यन्त गरीब महिलाओं को पांच- पांच सौ रूपये की प्रसव पूर्व सहायता तथा दस ग्रामीणों को राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्क्रीम के तहत जॉव कार्ड प्रदाय किये गये । साथ ही 175 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा कर नि: शुल्क दवाइयाँ वितरित की गई ।
जडेरू में लोक कल्याण शिविर सम्पन्न
संजय गुप्ता (मांडिल) मुरैना ब्यूरो मुरैना 14मार्च 08/ मुरैना जिले की पहाडगढ़ जनपद के दूरस्थ ग्राम अब विद्युत प्रकाश से जग मगायेगें और ग्रामीणों को बेहत्तर आवागमन की सुविधा के लिए डामरीकृत सड़कों का निर्माण कराया जायेगा । यह जानकारी कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय से 85 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम जडेरू में सम्पन्न लोक कल्याण एवं स्वास्थ्य शिविर में दी गई । इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा, वन मंडलाधिकारी श्री एस.पी. शर्मा एस.डी.ओ. राजस्व जौरा श्री आर.पी. एस. जादौन तथा विभिन्न विभागों के जिला एवं खंड स्तर के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे ।
शिविर में तीन बालिकाओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत 6-6 हजार रूपये के राष्ट्रीय बचत पत्र, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के तहत 8 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, सात किसानों को एकीकृत भू- ऋण अधिकार पुस्तिका, ग्राम मरा की श्रीमती कल्लों को राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना में 10 हजार रूपये की सहायता, दो अत्यन्त गरीब महिलाओं को पांच- पांच सौ रूपये की प्रसव पूर्व सहायता तथा दस ग्रामीणों को राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्क्रीम के तहत जॉव कार्ड प्रदाय किये गये । साथ ही 175 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा कर नि: शुल्क दवाइयाँ वितरित की गई ।
टिप्पणियाँ