आवेदनों पर समुचित कार्यवाही सुनिश्चित करें - कलेक्टर

आवेदनों पर समुचित कार्यवाही सुनिश्चित करें - कलेक्टर

जन शिकायत निवारण शिविर का पहला दिन

संजय गुप्‍ता (मांडिल) ब्‍यूरो चीफ

मुरैना 20 अगस्त 2007

                टाउन हॉल में आयोजित जन शिकायिकत निवारण लोक कल्याण शिविर में कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने उपस्थित जन समुदाय के प्रत्येक आवेदन पर समुचित कार्यवाही करने निर्देश मौके पर ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिये । शिविर में पुलिस अधीक्षक श्री हरीसिंह यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अशोक देशवाल, अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री आष्कृत तिवारी और श्री आर.पी.एस.जादौन, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती नीतू सिंह, एस.डी.एम. श्री विजय अग्रवाल, तहसीलदार श्री बी.पी.श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी, बडी संख्या में ग्रामीण एवं शहरी लोग उपस्थित थे ।

                कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जन शिकायतों को त्वरित गति से निपटाया जाये । प्रत्येक विभाग से संबंधित जन शिकायतों को दर्ज कर समय सीमा में आवेदक को समुचित निराकरण से अवगत करा दिया जाये ।

                उल्लेखनीय है कि दो दिवसीय जन शिकायत निवारण शिविर में अगले दिन आवेदकों को निराकरण की स्थिति से शिविर स्थल पर ही अवगत करा दिया जायेगा। जन शिकायत निवारण विभाग की पहल पर नियमित रूप से आयोजित किया जाता है।

                इस अवसर पर कलेक्ट्रेट की आर्म्स शाखा, शिकायत शाखा, नगर पालिका, जिला शहरी विकास अभिकरण, जिला पंचायत, पंचायत एवं समाज कल्याण, जल संसाधन, जनपद पंचायत, आर.ई.एस., पी.डब्ल्यू.डी., अंत्यावसायी, आदिम जाति कल्याण, पशुपालन, सर्व शिक्षा अभियान, शिक्षा, पी.एच.ई. ,जिला पंजीयन, खनिज, आबकारी, कृषि, आयुर्वेदिक, स्वास्थ्य, विद्युत, जिला आपूर्ति, जिला व्यावार एवं उद्योग केन्द्र, परिवहन, राजस्व आदि विभागों में निराकृत करने हेतु 229 आवेदन प्राप्त हुए ।

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई