राजीव गांधी अक्षय ऊर्जा दिवस पर दौड़ आयोजित
राजीव गांधी अक्षय ऊर्जा दिवस पर दौड़ आयोजित
संजय गुप्ता (मांडिल) ब्यूरो चीफ
मुरैना 20अगस्त 2007
ऊर्जा की समस्या के समाधान और ऊजा के गैर पंरापरागत स्त्रोतों को बढ़ावा देने के मकसद से आज भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी के जन्म दिवस को अक्षय ऊर्जा दिवस के रूप में मनाया गया।
राजीव गांधी अक्षय ऊर्जा दिवस के मौके पर जिला अक्षय ऊर्जा सलाहकार समिति मुरैना के तत्वावधान में शासकीय उत्कृष्ट उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मुरैना से अम्बेडकर स्टेडियम तक दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।
रैली व दौड प्रतियोगिताओं में जूनियर व सीनियर वर्ग छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया ।
दौड प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री रघुराज सिंह कंषाना द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया । कार्यक्रम में अक्षय ऊर्जा समिति के सदस्य श्री मदन शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री उपाध्याय, जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी श्री संजय थोरात, ग्रामोद्योग अधिकारी श्री एन.एल. श्रीवास्तव, एपीओ सुनील कुलश्रेष्ठ तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे ।
चम्बल भवन में सद्भावना दिवस पर ली गई प्रतिज्ञा
पूर्व प्रधान मंत्री स्व. श्री राजीव गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर उपायुक्त विकास चम्बल संभाग मुरैना द्वारा कार्यालय में प्रात: 11 बजे समस्त कार्यालयीन अधिकारी-कर्मचारियों को सद्भावना दिवस पर प्रतिज्ञा दिलाई गई ।
टिप्पणियाँ