मुरैना के वकीलों ने चुनाव को लेकर मचा घमासान, साधारण सभा ने वर्खास्त किया निर्वाचन अधिकारी
मुरैना, 7 अक्टूबर 16 । ग्वालियर टाइम्स (चंबल ब्यूरो कार्यालय) मुरैना जिला अभिभाषक संघ के चुनावों में चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है ।
जुलाई में सेवा मुक्त एवं कार्यकाल समाप्त होकर कार्यमुक्त हो चुकेे पूर्व अभिभाषक संघ अध्यक्ष गिरधारीलाल डंडोतिया के दैनिक भास्कर में छपे बयान पर मुरैना के वकीलों की साधारण सभा ने आपत्ति जताते हुये अवैध व मर्यादाविरूद्ध माना है और साधारण सभा ने इसे भी अपनी निर्णय एवं प्रस्तावली में शामिल कर लिया है ।
कुल मिलाकर साधारण सभा ने अपना आज नया निर्वाचन अधिकारी नियुक्त व घोषित कर दिया है और सभी सदस्य वकीलों के मतदान अधिकार वहाल कर दिये है और निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया घोषित कर दी है ।
जुलाई में सेवा मुक्त एवं कार्यकाल समाप्त होकर कार्यमुक्त हो चुकेे पूर्व अभिभाषक संघ अध्यक्ष गिरधारीलाल डंडोतिया के दैनिक भास्कर में छपे बयान पर मुरैना के वकीलों की साधारण सभा ने आपत्ति जताते हुये अवैध व मर्यादाविरूद्ध माना है और साधारण सभा ने इसे भी अपनी निर्णय एवं प्रस्तावली में शामिल कर लिया है ।
कुल मिलाकर साधारण सभा ने अपना आज नया निर्वाचन अधिकारी नियुक्त व घोषित कर दिया है और सभी सदस्य वकीलों के मतदान अधिकार वहाल कर दिये है और निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया घोषित कर दी है ।
टिप्पणियाँ