राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार के लिए प्रस्ताव आमंत्रित

राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार के लिए प्रस्ताव आमंत्रित
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ 17जून08/साम्प्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने और आतंकवाद एवं हिंसा को नष्ट करने के उद्देश्य से स्थापित राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार 2007 के लिए प्रदेश से प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। 'भारत छोड़ो आन्दोलन' के स्वर्ण जयंती वर्ष से स्थापित इस पुरस्कार के तहत तीन लाख रूपये नगद और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार से मदर टेरेसा, उस्ताद बिस्मिल्लाह खान, मोहम्मद यूनुस, श्री हितेश्वर सैकिया और श्रीमती सुभद्रा जोशी, स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर, श्री सुनील दत्त, श्री जे.एन. कौल, श्री दिलीप कुमार, डॉ. कपिला वात्स्यायन, श्रीमती तीस्ता शीतलवाड़ और श्री हर्षमंदर, श्री एस.एन. सुब्बाराव, स्वामी अग्निवेश और श्री मादारी मोईनद्दीन, डॉ. के.आर. नारायणन, सुश्री निर्मला देशपाण्डे और श्री हेम दत्त को नवाजा जा चुका है।
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार के नामांकन के संबंध में सदस्य सचिव, सलाहकार समिति, राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार श्री मोती लाल वोरा ने एक पत्र भेजा है। पत्र में श्री वोरा ने समिति की ओर से मुख्यमंत्री श्री चौहान से पुरस्कार के लिए सुपात्र व्यक्ति या संस्था का नाम प्रस्तावित करने का आग्रह किया है। राज्य शासन ने शासन के सभी विभागों को इस संबंध में परिपत्र जारी कर दिया है। सलाहकार समिति तक नाम पहुँचने की अंतिम तिथि 30 जून 2008 है। पुरस्कार की घोषणा 31 जुलाई 2008 तक कर दी जाएगी। पुरस्कार के लिए ऐसी संस्था या व्यक्ति का चयन किया जाएगा जिन्होंने वर्ष 2007 या इसके पूर्व के दो वर्षों में राष्ट्रीय सद्भावना के लिए उल्लेखनीय कार्य किया हो।
राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार, भारतीय राष्ट्रीयता के जाति, वर्ग, धर्म, विचारधारा अथवा लिंग का भेदभाव किए बिना ऐसे व्यक्ति या संस्था को दिया जाता है जिन्होंने आतंकवाद व हिंसा के विरूध्द जूझने में तथा धार्मिक समूहों, सम्प्रदायों, मानव जातीय समूहों, संस्कृतियों, भाषाओं एवं परम्पराओं के मध्य सद्भावना और सामन्जस्य बढ़ाने में उत्कृष्ट योगदान दिया हो। ऐसे संघ, संस्थान तथा संगठन जिनका संबंध किसी विशेष धर्म, जाति, मत या जातीय समुदाय से हो और जिनकी सेवायें केवल उसी की गतिविधियों तक सीमित हों, इस पुरस्कार के पात्र नहीं होंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राज्य सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

आज विद्युत बंद रहेगी