ग्वालियर टाइम्स वेबसाइट के इस भाग का प्रकाशन मुरैना ब्यूरो द्वारा किया जाता है । संपर्क- संजय गुप्ता मांडिल, मांडिल कम्प्यूटर्स, सूबात रोड, मुरैना म.प्र. भारत पिन- 476001 मोबाइल- 9425126674
बदल गया है मुरैना
लिंक पाएं
Facebook
Twitter
Pinterest
ईमेल
दूसरे ऐप
संजय मॉडिल ब्यूरो मुरैना/ प्रायः मुरैना में देखा जा रहा है कि गलियों एवं कई जगहों पर गड्ढे नजर आ रहे हैं उनका सुधार बहुत ही धीमी गति से चल रहा है सिर्फ मेन रोड पर गड्ढे भरे गए हैं।
संजय गुप्ता मांडिल, ब्यूरो मुरैना/ नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के पांचवे दिन यानी 15 अक्टूबर को 17 उम्मीदवारों द्वारा अपनी नाम जद्दगी का पर्चा दाखिल किये। जिसमें विधानसभा क्षेत्र जौरा से 3, सुमावली से 2, मुरैना से 3, दिमनी से 3 और अंबाह विधानसभा क्षेत्र से 7 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र भरे। विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 कार्यक्रम के तहत अब तक नाम जद्दगी के लिये केबल एक दिन शेष बचा है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 04 जौरा के रिटर्निंग ऑफीसर श्री नीरज शर्मा ने बताया कि श्री राजवीर सिंह धाकड़ ने निर्दलीय, श्री अर्जुन सिंह सिकरवार ने भारतीय मजदूर जनता पार्टी और श्री सोनेराम ने बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी के रूप में अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 05 सुमावली के रिटर्निंग ऑफीसर श्री सुरेश बराहदिया ने बताया कि श्री रणजीत सिंह ने निर्दलीय और श्री अजब सिंह कुशवाह ने कॉग्रंेस पार्टी से अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 06 मुरैना के रिटर्निंग ऑफीसर श्री आरएस बाकना ने बताया कि श्री हुकुमचंद्र ने
संजय गुप्ता मांडिल, ब्यूरो मुरैना/ विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 में शतप्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे है। मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने हेतु विधानसभा क्षेत्र मुरैना के के ग्राम नौगांव, जखौदा में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से सभी महिलाओं ने शतप्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया।
संजय गुप्ता मांडिल, ब्यूरो मुरैना/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरसी बांदिल के पत्र पर कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने नगर निगम क्षेत्र मुरैना के 14 वार्डो में वर्तमान में कोई भी कोविड-19 का प्रकरण नहीं होने फलस्वरूप इन 14 वार्डो के स्थानों को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया है। इन क्षेत्रों में 10 अक्टूबर 2020 से निषेधाज्ञा प्रभाव शून्य की गई है। इन 14 वार्डो में नगर निगम के वार्ड क्रमांक 8 ताल मोहल्ला मुरैना गांव, वार्ड क्रमांक 1 मुडियाखेरा, वार्ड क्रमांक 17 सब्जी मंडी क्वार्टर दत्तपुरा, वार्ड क्रमांक 21 महामाया मंदिर के पास, वार्ड क्रमांक 38 गांधी कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 25 मेन रोड़ उत्तमपुरा, वार्ड क्रमांक 23 कैलाश नारायण का बाड़ा राजश्री होटल के पास छोटी बजरिया और वार्ड क्रमांक 2 बड़ोखर माता मंदिर, नगर निगम के वार्ड क्रमांक 34 लक्ष्मण तलैया के पास तुलसी कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 38 बाल निकेतन रोड़ गांधी कॉलोनी, प्रकाश कॉन्वेन्ट स्कूल के पास गांधी कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 12 मेला ग्राउण्ड के पीछे जिला पंचायत सीईओ के घर के सामने कमिश्नरी कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 4
टिप्पणियाँ