सेंट्रो की टक्कर से बोलेरो पलटी
सेंट्रो की टक्कर से बोलेरो पलटी
संजय गुप्ता(मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ मुरैना, 11 मई। आज सुबह के समय कोर्ट तिराहा एमएस रोड पर सेंट्रो की टक्कर से बुलेरों गाड़ी पलट गई। बोलेरो में बैठे किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है। पलटी हुई बुलेरो को आसपास की भीड़ ने सीधा किया। गनीमत है कि बोलेरो में बैठे किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह करीबन 11 बजे पूरन प्रजापति अपनी बुलेरो गाड़ी क्रंमाक एचआर 04 एन 0503 को लेकर एमएस रोड से होते हुए कोर्ट तिराहे से गुजर रहा था। पूरन का ड्रायवर नरेन्द्र यादव गाड़ी चला रहा था। गाड़ी में उसके साथ परमानंद शर्मा भी मौजूद था। गाड़ी जैसे ही कोर्ट तिराहे से गुजरी बैसे ही हाउसिंह बोर्ड की तरफ से एक सेट्रों गाड़ी काफी तेज गति से आई और बुलेरो में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बुलेरो चालक स्टेयरिंग से अपना संतुलन खो बैठा और बुलेरो डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई।
संजय गुप्ता(मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ मुरैना, 11 मई। आज सुबह के समय कोर्ट तिराहा एमएस रोड पर सेंट्रो की टक्कर से बुलेरों गाड़ी पलट गई। बोलेरो में बैठे किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है। पलटी हुई बुलेरो को आसपास की भीड़ ने सीधा किया। गनीमत है कि बोलेरो में बैठे किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह करीबन 11 बजे पूरन प्रजापति अपनी बुलेरो गाड़ी क्रंमाक एचआर 04 एन 0503 को लेकर एमएस रोड से होते हुए कोर्ट तिराहे से गुजर रहा था। पूरन का ड्रायवर नरेन्द्र यादव गाड़ी चला रहा था। गाड़ी में उसके साथ परमानंद शर्मा भी मौजूद था। गाड़ी जैसे ही कोर्ट तिराहे से गुजरी बैसे ही हाउसिंह बोर्ड की तरफ से एक सेट्रों गाड़ी काफी तेज गति से आई और बुलेरो में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बुलेरो चालक स्टेयरिंग से अपना संतुलन खो बैठा और बुलेरो डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई।
टिप्पणियाँ