किसानों ने उठाया विशेष राहत योजना का लाभ

किसानों ने उठाया विशेष राहत योजना का लाभ
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ
मुरैना 5 अप्रैल 08/ राज्य शासन द्वारा लागू विशेष कृषक राहत योजना के अन्तर्गत कृषकों को दस हॉर्सपावर पंपों के बिलों में भारी छूट दी जा रही है ।
कार्यपालन यंत्री मघ्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी श्री जे.के. एस.राठौर के अनुसार मने का पुरा के श्री नाथूराम ने 3 लाख 308 रूपये की बकाया राशि में से 75 हजार 996 रूपये जमा कर 2 लाख 24 हजार 312 रूपये का लाभ उठाया । इसी प्रकार गंजरामपुर के श्री लज्जाराम को 1 लाख 48 हजार 329 रूपये के बकाया में से 47 हजार 448 रूपये का सरचार्ज माफ किया गया और 50 हजार 441 रूपये की राशि शासन द्वारा जमा की गई । देवलाल का पुरा के श्री रामलाल ने 87 हजार 199 रूपये की बकाया राशि में से 39 हजार 240 रूपये जमा कर 47 हजार 959 रूपये का फायदा उठाया । जींगनी वितरण केन्द्र पर कृषक श्री रामेश्वर को 2 लाख 50 हजार 477 रूपये की बकाया राशि में से 1 लाख 11 हजार 308 रूपये की सरचार्ज माफी मिली और 69 हजार रूपये की राशि शासन द्वारा दी गई ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

आज विद्युत बंद रहेगी

संजय दत्त यदि अभिनेता के बजाए नेता होते