मध्यान्ह भोजन के वर्तन खरीदने के लिए 40 लाख रूपये मंजूर

मध्यान्ह भोजन के वर्तन खरीदने के लिए 40 लाख रूपये मंजूर
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ
मुरैना 5 अप्रैल 08/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार मध्यान्ह भोजन के लिए वर्तन व्यवस्था हेतु जिले की आठ सौ शालाओं को 40 लाख रूपये की राशि आवंटित की गई है । जिले की 328 शासकीय प्राथमिक शालाओं, 415 शिक्षा गारंटी स्कूल और नगरीय क्षेत्र की 57 प्राथमिक और शिक्षा गारंटी शालाओं को भोजन बनाने और परोसने के वर्तन व्यवस्था हेतु प्रति स्कूल पांच हजार रूपये के मान से राशि दी गई है । इस राशि से स्टील की थाली, चम्बच और दाल और सब्जी परोसने के भगोने तथा गिलास खरीदें जायेंगे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता फोटो पहचानपत्र

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई