नगर पंचायत निर्वाचन

नगर पंचायत निर्वाचन
मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम निर्धारित
संजय गुप्‍ता (मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ
मुरैना 31 मार्च 08/ राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार मुरैना जिले में नगर पंचायत जौरा के रिक्त अध्यक्ष पद के लिए उप निर्वाचन कराया जाना है । इसके लिए 1 जनवरी 2008 की संदर्भ तारीख के आधार पर मतदाता सूचियां तैयार करने का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि मतदाता सूचियां तैयार करने की कार्रवाई दो चरणों में सम्पन्न होगी । प्रथम चरण में 1 अप्रैल को रजिस्ट्रीकरण और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति की जायेगी तथा 3 अप्रैल को मतदाता सूची तैयार करने हेतु कर्मचारियों का चयन और प्रशिक्षण दिया जायेगा । प्रारंभिक मतदाता सूची 4 अप्रैल को तैयार कर इसका एक सैट 9 अप्रैल तक जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा कराया जायेगा । प्रारंभिक मतदाता सूची का मुद्रण 15 अप्रैल तक कराया जायेगा ।
द्वितीय चरण में 16 अप्रैल को मतदाता सूची के प्रकाशन की सूचना सांसद, विधायक और पार्षदों को दी जायेगी तथा प्राधिकृत कर्मचारियों की नियुक्ति और उनको प्रशिक्षण दिया जायेगा । प्रारूप मतदाता सूची के संबंध में सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन 24 अप्रैल को किया जायेगा और दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करने के कार्य की शुरूआत की जायेगी । दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तारीख 1 मई रहेगी और 5 मई तक प्राप्त दावों और आपत्तियों का निराकरण किया जायेगा । वार्डवार अनुपूरक सूचियां 8 मई तक तैयार कर 12 मई तक इनका मुद्रण कराया जायेगा तथा इन्हें मूल (प्रारंभिक) सूचियों के साथ जोड़कर 14 मई को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा ।
समस्त तहसीलदार एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मतदाता सूची तैयार कराने के निर्देश दिएगये हैं ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता फोटो पहचानपत्र

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई