पंचायत निर्वाचन

पंचायत निर्वाचन
म्तदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम निर्धारित
संजय गुप्‍ता (मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ
मुरैना 31 मार्च 08/ मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जून जुलाई 2008 तक कार्यकाल समाप्त करने वाली पंचायतों, नवगठित पंचायत अथवा 31 मार्च 08 तक रिक्त पदों की पूर्ति हेतु उप निर्वाचन कराया जाना है । इन पंचायतों की 1 जनवरी 2008 की संदर्भ तारीख के आधार पर मतदाता सूची तैयार करने के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एक अप्रेल तक मतदाता सूची तैयार करने हेतु कर्मचारियों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण दिया जायेगा । आठ अप्रेल तक प्रारंभिक (प्ररूप) मतदाता सूची तैयार की जायेगी और 15 अप्रैल तक इस सूची का मुद्रण करा कर 16 अप्रेल को आम लोगों के अवलोकनार्थ प्रकाशित की जायेगी । प्रारंभिक मतदाता सूची पर दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने का कार्य 23 अप्रेल से शुरू किया जायेगा और 30 अप्रेल तक दावे आपत्तियां प्राप्त की जायेगी । प्राप्त दावों और आपत्तियों का निपटारा 5 मई तक किया जायेगा और 8 मई तक ग्राम पंचायत बार अनुपूरक सूचियां तैयार की जायेगी । इन अनुपूरक सूचियों को मूल (प्रारंभिक) सूचियों के साथ जोड़ने का कार्य 12 मई तक किया जायेगा तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 14 मई को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा । अंतिम मतदाता सूची 15 मई से विक्रय के लिए उपलब्ध रहेगी ।
समस्त सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्धारित कार्यक्रम अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं और इस बात का विशेष ध्यान रखने को कहा गया है कि 31 मार्च 2008 तक की स्थिति में हुआ रिक्त पद किसी भी परिस्थिति में छूट नहीं जाये । प्रारूप मतदाता सूची विधान सभा की प्रचलित निर्वाचक नामावली 1 जनवरी 2008 के आधार पर तैयार की जायेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आज विद्युत बंद रहेगी

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

संजय दत्त यदि अभिनेता के बजाए नेता होते