पटवारियों की बैठक के लिए दिन निर्धारित

पटवारियों की बैठक के लिए दिन निर्धारित
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 2 अप्रैल 08/ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुरैना श्री एम.एल. दौलतानी ने मुरैना तहसील के अन्तर्गत पटवारी हल्कों पर कार्यरत पटवारियों की बैठक हेतु दिन निर्धारित कर दिये हैं । इसके अनुसार प्रतिमाह की 7,17 और 27 तारीख को पटवारियों की बैठक हुआ करेगी । इन दिनांकों में शासकीय अवकाश होने की स्थिति में बैठक आगामी कार्य दिवस में आयोजित होगी । इन बैठकों में सभी संबंधित राजस्व वृत के राजस्व अधिकारी और राजस्व निरीक्षक विभागीय एवं अन्य योजनाओं से संबंधित जानकारी के साथ उपस्थित रहेंगे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता फोटो पहचानपत्र

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई