संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत 8 हजार 813 क्षेत्रों से सामग्री हटाई गई

 संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/

विधानसभा उप निर्वाचन 2020 की घोषणा होते ही संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत नारों की पुताई, हॉर्डिंग्स, बैनर हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में अभी तक 8 हजार 813 क्षेत्रों से नारों पर पुताई, बेनर्स, पोस्टर और हॉर्डिंग्स हटाये गये है।  
    निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 हजार 998 स्थानों की दीवारों पर लिखे नारों पर पुताई कराई गई। 2 हजार 890 स्थानों से पोस्टर, 2 हजार 352 क्षेत्रों से बैनर तथा 1 हजार 573 स्थानों से बंद सामग्री हटाई गई है।
    जौरा विधानसभा क्षेत्र के 2 हजार 306 स्थानों पर नारों पर पुताई, बैनर पोस्टर, हॉर्डिंग्स हटाये गये। सुमावली विधानसभा क्षेत्र में 983 स्थानों से, मुरैना विधानसभा क्षेत्र के 3 हजार 357 क्षेत्रों से, दिमनी विधानसभा क्षेत्र के 638 स्थानों और अंबाह विधानसभा के 1 हजार 529 क्षेत्रों से बैनर, पोस्टर, हॉर्डिंग्स हटाई गई तथा दीवारों पर लिखे नारों पर पुताई कर मिटाया गया।  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

आज विद्युत बंद रहेगी

संजय दत्त यदि अभिनेता के बजाए नेता होते