मुरैना जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 1 हजार 726 मतदान केन्द्र स्थापित

 संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/

वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण विधानसभा उपचुनाव कराने के लिये 1 हजार 726 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं। इनमें 278 सहायक मतदान केन्द्र स्थापित किये है। सहायक मतदान केन्द्र मूल मतदान केन्द्र के परिसर में ही सामान्यतः स्थापित किये हैं।      
    स्थापित किये गये 1 हजार 726 मतदान केन्द्रों में 04 विधानसभा क्षेत्र जौरा में 370, 5 सुमावली विधानसभा क्षेत्र में 348, 06 मुरैना विधानसभा क्षेत्र में 376, 07 दिमनी विधानसभा क्षेत्र में 315, 08 अंबाह विधानसभा क्षेत्र 317 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं। प्रदेश में 29 विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे उप निर्वाचन के लिये 9 हजार 361 मतदान स्थापित किये हैं इनमें मुरैना जिले के 1 हजार 726 मतदान केन्द्र सम्मिलित हैं।  
    प्रदेश में 9 हजार 361 मतदान केन्द्रों में 1 हजार 441 सहायक मतदान केन्द्र सम्मिलित हैं। एक हजार से अधिक मतदाता वाले बूथ को सहायक मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इनमें से मुरैना जिले में 278 सहायक मतदान केन्द्र सम्मिलित हैं। सहायक मतदान केन्द्र मूल मतदान केन्द्र के परिसर में ही सामान्यतः स्थापित किये हैं।
    विगत विधानसभा चुनाव 2018 में प्रदेश की कुल 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराने के लिये 7 हजार 936 मतदान केन्द्र बनाये गये थे, जिसकी तुलना में इस वार 18 प्रतिशत मतदान केन्द्र सहायक मतदान केन्द्र के रूप में बढ़ाये गये है। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर अनिवार्य न्यूनतम सुविधा उपलब्ध कराई गई है। कोविड़-19 के दिशा-निर्देशों के तहत मतदान दलों के आवागमन हेतु पर्याप्त संख्या में वाहनों की व्यवस्था की गई है। मतदान दलों का तृतीय रेण्डमाइजेशन में 24 घंटो के स्थान पर कोविड-19 के निर्देशों के पालन में 72 घंटे पूर्व में रखा गया है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आज विद्युत बंद रहेगी

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

संजय दत्त यदि अभिनेता के बजाए नेता होते