पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, छह झुलसे

पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, छह झुलसे
अवैध रुप से संचालित थी पटाखा फैक्ट्री
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ
मुरैना,10 अक्टूबर। अवैध रुप से पटाखे बनाने की फैक्ट्री में पटाखा बना रहे छह लोगों उस समय घायल हो गए जब किसी एक ने पटाखे के बारुद के ऊपर माजिस की जलती हुई तीली फेंक दी। उसके बाद हुए विस्फोट में छह लोग घायल हो गए। यह घटना जौरा तहसील की है।
दीपावली के नजदीक आते - आते अवैध रुप से पटाखे बनाने का धंधा जिले में बैखोफ चल रहा है। शहर मोहल्ले और गली के मकानों में लोग बारुद खरीदकर उससे पटाखे बनाने का काम करते है। हालांकि यह गैरकानूनी है लेकिन पापी पेट के लिए यह जोखिम भी लोग उठा लेते है। लेकिन सुरक्षा और जानकारी न होने की वजह से इन्हें कभी - कभी अपनी जान से हाथ भी धोना पड़ता है। ऐसे ही एक मामला गुरुवार की दोपहर को जोरा कस्बें में घटित हुआ। कस्बे के संजय नगर के एक मकान में संजय कोरी अपने साथी दुर्गेश, मोनू, अजय, लियाकत, मूलजय के साथ अवैध रुप से पटाखे बनाने का कारोबार करता था। गुरुवार की दोपहर जब यह लोग पटाखे बना रहे थे तब किसी ने बीड़ी जलाने के लिए जैसे ही माचिस की तीली जलाई विस्फोट हो गया। और मौके पर मौजूद संजय, दुर्गेश, मोनू, लियाकत, मूलजय गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और गंभीर घायलों को तुरंत ही अस्पताल भेजा गया। पुलिस को तत्काल ही पड़ोस में एक और अवैध पटाखा फैक्ट्री संचालित होने की सूचना मिली जिस पर पुलिस ने छापा मारकर पटाखा फैक्ट्री मालिक को पकड़ लिया। पुलिस ने अवैध रुप से फैक्ट्री चला रहे संजय कोरी और बहादुर खां के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आज विद्युत बंद रहेगी

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

संजय दत्त यदि अभिनेता के बजाए नेता होते