29 शस्त्र लायसेंस निलंबित

29 शस्त्र लायसेंस निलंबित
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 10 अक्टूबर 08/ निर्वाचन कार्य शांतिपूर्ण कराने हेतु कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने संबंधित थाना में अपराधिक प्रकरण पंजीवध्द होने के कारण 29 शस्त्र लायसेंस धारियों के लायसेंस निलंम्बन कर दिये है ।
जिन शस्त्र लायसेंस धारियों के लायसेंस निलंबित किये है वे सतकुमार पुत्र महेश ओझा पोरसा, महेयर पुत्र छोटेलाल ओझा निवासी पोरसा, राघवेन्द्र पुत्र लक्ष्मीनारायण निवासी चमरगंवा, रामखिलाड़ी शर्मा पुत्र आराम निवासी गंजरामपुर, रवीन्द्र कुमार पुत्र रामेश्वरदयाल निवासी कुम्हेरी, भागीरथ शर्मा निवासी कुम्हेरी, सियाराम पुत्र जसराम निवासी जलेका नगरा, महेश पुत्र फूल सिंह सिकरवार निवासी पायथा, दिनेश पुत्र रामस्वरूप शर्मा निवासी डोगरपुर जागरी, कुअरपाल पुत्र लालपति निवासी डमेजर, रामनिवास पुत्र जसराम निवासी विसनोरी, दलगंजन सिंह पुत्र रामगोपाल सिंह किरार निवासी देवरी, काशीराम पुत्र हरिविलास गुर्जर निवासी रथोलकापुरा, ममता पत्नी राजेन्द्र निवासी टुण्डीला, सराल पत्नी मुरारी लाल रावत, रामवती पत्नी सुल्तान सिंह निवासी टुण्डीला, धुआराम पुत्र रालखन सिंह पुत्र निवासी नहर चौराहा, रामसेवक पुत्र किशनलाल माहौर निवासी मवासीपुरा, रामेश्वर सिंह किरार पुत्र भागीरथ निवासी ग्राम महाराजपुर, विजय सिंह किरार पुत्र ग्यासीराम निवासी महाराजपुर, शिशुपाल सिंह पुत्र श्री काशीराम निवासी महाराजपुर, अतर सिंह पुत्र चिन्तामन किरार निवासी महाराजपुर, कोकसिंह पुत्र सूबावाल किरार निवासी महाराजपुर, कौशल सिंह पुत्र काशीराम किरार निवासी महाराजपुर, रामकिशन किरार पुत्र जगन्नाथ निवासी महाराजपुर, अशोक पुत्र भागीरथ टैगोर निवासी उत्तमपुरा, भूपसिंह पुत्र बदन सिंह रजक निवासी गणेशपुरा, श्रीमती संयोगिता पत्नी स्वी श्री सीताराम तोमर निवासी सिंहोनिया और कमलेश शर्मा पुत्र श्री दामोदर शर्मा निवासी गणेशपुर शामिल है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आज विद्युत बंद रहेगी

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

संजय दत्त यदि अभिनेता के बजाए नेता होते