आयरन लेडी उतरेंगी चुनावी समर में

आयरन लेडी उतरेंगी चुनावी समर में
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ
मुरैना,10 अक्टूबर। आयरन लेडी के नाम से मशहूर शहर के कस्बूरबा गांधी स्कूल संचालिका श्रीमती मनोरमा जैन ने मुरैना विधानसभा से चुनाव लड़ने की घोषणा की है। श्रीमती जैन ने यह घोषणा एक प्रेस काम्फ्रेस को संबोधित करते हुए कही।
स्टील लेडी के नाम जानी जाती मनोरमा जैन ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के शासन काल को हम देख चुके है और इनके राज में जनता को खुशी कम दुख ज्यादा मिला है। मै मुरैना विधानसभा से चुनाव लड़कर यहां के पुलिस और प्रशासन को चुस्त करुंगी और शहर में हो रही चोरी, अपहरण और हत्या पर लगाम करुंगी। उन्होंने बताया कि उमाभारती की भारतीय जनशक्ति पार्टी और समाजवादी पार्टी से उनकी टिकिट के लिए बातचीत चल रही है। अगर दोनों में से कोई पार्टी मुझे टिकिट नहीं देती है तो मै निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में चुनाव लड़ूगी। श्रीमती जैन ने कहा कि आज नेतृत्वकर्ता के हृदय का जिहान एवं ईमान दृढ संकल्पि नहीं है। जबकि नेतृत्व एव नेता के लिए यह दोनों बाते बहूत जरुरी है। आज सारा नेतृत्व का वातावरा दूषित होने का मुख्य कारक नेतृत्वकर्ता में नेतृत्व करने का अधिकार नहीं है। श्रीमती जैन ने कहा कि मेरे जीवन का उध्देश्य शिक्षा का प्रसार है, इसके लिए जीवन की अंतिम श्वांस समर्पित है, अपने इस उध्देश्य की पूर्ति के लिए में सातों जातों के बच्चों को गोद लूगीं, उन्हें अपने निर्देशन मे शिक्षा का वातावरण देकर ऐसा राष्ट्रभक्त खम्भ तैयार करुंगी और उनके माता - पिता को समर्पित करुंगी, जो परिवार, समाज एवं राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित कर्तव्य अदा करेगें। उनमें शिक्षा का ऐसा बीज बोउगी, जो किसी अन्याय के वातावरण को दृढ़ता से कुचलकर अपने आस पास का वातावरण न्याय से महकाता रहे। इसके लिए चम्बल की माटी से तिलक कर जन्म स्थली एवं वैश्य समाज का राष्ट्र के नेतृत्व का शंखनाद करना ही एक मात्र संकल्प रहेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

आज विद्युत बंद रहेगी

संजय दत्त यदि अभिनेता के बजाए नेता होते