शिंदे ने पनबिजली परियोजनाओं की ऑनलाइन निगरानी के लिए हाइड्रोपावरनेट का शुभारंभ किया

शिंदे ने पनबिजली परियोजनाओं की ऑनलाइन निगरानी के लिए हाइड्रोपावरनेट का शुभारंभ किया

       केन्द्रीय बिजली मंत्री श्री सुशील कुमार शिंदे ने एक समारोह में आज यहां मंत्रालय की वेब प्रबंध सूचना प्रणाली पर आधारित  हाइड्रोपावरनेट का शुभारंभ किया

      हाइडोपावरनेट एक समर्पित दल पिछले डेढ वर्षों के प्रयासों का परिणाम है । इसकी अवधारण वेब पर आधारित है और बिजली मंत्रालय द्वारा इसका संचालन किया जाता है । इसका उद्देश्य पनबिजली परियोजनाओं की ऑनलाइन निगरानी करना और जल की विभिन्न पनबिजली इकाइयों, केन्द्रीय बिजली प्राधिकरण और बिजली मंत्रालय के बीच डाटा के आदान-प्रदान के लिए एक मंच उपलब्ध कराना है । केन्द्रीय  क्षेत्र में पनबिजली के विकास और क्रियान्वयन से जुड़े सभी प्रमुख संगठनों को हाइड्रोपावरनेट के माध्यम से परस्पर जोड़ दिया गया है । इन संगठनों में बिजली मंत्रालय, केन्द्रीय बिजली प्राधिकरण और एनएचपीसी, एसजेवीएनएल, बीबीएमबी,एनटीपीसी, एनईईपीसीओ, डीवीसी जैसी पनबिली इकाइयां शामिल हैं । यह वेबआधारित एप्लीकेशन राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र के स्टोरेज एरिया पर चौबीसों घंटे के लिए यूआरएल में   http://hydropowernet.gov.in  पर उपलब्ध है । इस्तेमाल संबंधी सुरक्षा के लिए इसका पासवर्ड रखा गया है ।

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राज्य सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

आज विद्युत बंद रहेगी