ब्राह्मण समाज को जोड़कर बसपा को मजबूत बनायेंगे - बलवीर

ब्राह्मण समाज को जोड़कर बसपा को मजबूत बनायेंगे - बलवीर

संजय गुप्ता(मांडिल) ब्यूरो चीफ मुरैना

मुरैना 18,अगस्त। बहु आयामी व्यक्तित्व के धनी एवं बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता बलवीर डंडोतिया ने कहा है कि वह ब्राह्मण समाज को एकता के सूत्र में बांधकर बसपा को और अधिक मजबूत बनायेगें। अन्य दिनों की स्वार्थ निति को अब ब्राह्मण समाज अच्छी तरह से पहचान गया है। और उनका झुकाव बहुजन समाज पार्टी की और हो गया है।

                उल्लेखनीय है कि ब्राह्मण समाज के राष्ट्रिय अध्यक्ष सुनील शर्मा ने बहुजन समाज पार्टी के नेता बलवीर डण्डोतिया को मध्यप्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। श्री डण्डौतिया ने अपनी नियुक्ति पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा एवं उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री सुश्री बहिन मायावती के प्रति आभार व्यक्त किया। यह बताया जरुरी हो गया है कि बलवीर डण्डोतिया के नेतृत्व में मध्यप्रदेष बसपा का ना सिर्फ वजन बड़ेगा। बल्कि ब्राह्मण समाज को भी बह एक संगठन में जोड़ने में कामयाब होगें। श्री डण्डोतिया बहूजन समाज पार्टी के पूर्ण निष्ठावान, कर्तव्यनिष्ठ, जिम्मेदार नेता है। साथ ही वे प्रदेश के ब्राह्मण समाज पर भी अपनी खास पकड़ रखते है राजनीतिक गतिविधियों में चर्चा है कि बलवीर डण्डौतिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने से अब मध्यप्रदेश में बसपा का जनाधार और बढ़ेगा। खास बात यह है कि श्री डण्डौतिया की जोरदार आमद से अन्य दलों के दिग्गज नेता गहरी सोच में पड़ गये है। बसपा नेता बलवीर डण्डौतिया ने ऐलान किया कि वह पार्टी को मजबूत करने की दिशा में ब्राह्मण समाज को एकता के सूत्र में पिरोकर सदैव सघर्षषील रहेंगे। उन्होने कहा कि ब्राह्मण समाज और बहुजन समाज पार्टी ने मुझसे जो अपेक्षाए की है। मैं उन पर खरा उतरनें के लिये सदैव प्रयासत रहुगा। श्री डण्डौतिया के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर अनेक लोगों ने उन्हें बधाई दी।

 

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राज्य सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

आज विद्युत बंद रहेगी