राजस्व एवं पुलिस अधिकारी मिलकर चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण संपन्न करायें - जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा (विधानसभा उप निर्वाचन-2020) निष्पक्ष एवं निर्भीक चुनाव संपन्न कराना पुलिस की प्राथमिकता - पुलिस अधीक्षक श्री सुजानिया

  संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ विधानसभा उप निर्वाचन 2020 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। राजस्व एवं पुलिस अधिकारी मिलकर बिना रूकावट के कार्रवाही करें। जिससे चुनाव संपन्न होने में बाधा उत्पन्न न हो। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने बुधवार को दिये। पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने कहा कि निष्पक्ष एवं निर्भीक चुनाव संपन्न कराना, पुलिस की प्राथमिकता है। इसमें राजस्व एवं पुलिस अधिकारी मिलकर उन व्यक्तियों तक पहुंचे जो चुनाव कार्य को बाधा पहुंचा सकते है। उनके खिलाफ बाउडओवर की कार्रवाही करें। यह निर्देश अधिकारी द्वय ने नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों से कही।
    इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री उमेश प्रकाश शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हंसराज सिंह, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एलके पाण्डे, अंबाह, दिमनी, मुरैना, सुमावली और जौरा के रिटर्निंग ऑफीसर, समस्त एसडीओपी, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर, समस्त थाना प्रभारी उपस्थित थे।  
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने राजस्व एवं पुलिस को निर्देश दिये है कि विधानसभा उप निर्वाचन 2020 स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी संपन्न कराया जाये। इसके लिये जिले में चिन्हित अपराधियों को बाउडओवर, जिला बदर जैसी कार्रवाही में अधिकारी हिचकिचाहट न करें। बिना रूकावट के चुनाव नियम के तहत कार्रवाही करें। उन्होंने कहा कि राजस्व एवं पुलिस के अधिकारी मतदान केन्द्रों का अवलोकन करंे। ऐसे मतदान केन्द्र वल्नरेवल मैपिंग में है, उन मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर संपूर्ण लोकेशन देखें। मतदान को दूषि करने वाले लोंगो के खिलाफ कार्रवाही करें। मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। सभी स्थिति से निपटने के लिये चुनाव की तैयारियां होनी चाहिये।  
    पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने कहा कि मतदान निष्पक्ष एवं निर्भीक कराना पुलिस की जिम्मेदारी है। चुनाव आचार संहिता लग चुकी है। थाने स्तर के जो भी प्रभारी है, वे अपने-अपने मतदान केन्द्रों का भ्रमण करें। मुझे कार्रवाही पेपर पर नहीं बल्कि फील्ड में दिखनी चाहिये। उन्होंने कहा कि वाहनों में अवैध सायरन लगे हुये है, उन्हें हटवायें। कार्रवाही करने में पीछे न हटे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पिनाहट, अटारघाट, अल्लाबेली इंटरस्टेट नाके है, जिसमें अल्लाबेली नाके पर पिछले चुनाव में बहुत तादायत में अवैध सामान जप्त किया है। इन नाकों पर सख्ती से सर्चिंग की जावे। उन्होंने कहा कि अभी 110, 107, 16 की कार्रवाही धीमी है, इस कार्रवाही में तेजी लाई जाये। उन्होंने कहा कि 122 की कार्रवाही में हिचकिचाहट क्यों, इस कार्रवाही को भी पुलिस अधिकारी करें। उन्होंने कहा कि जिला बदर के प्रकरण बनाकर भेजें। जिले में 655 बाउडओवर किये है, जिन्हें देखें। इन पर नजर रखें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आज विद्युत बंद रहेगी

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

संजय दत्त यदि अभिनेता के बजाए नेता होते