मुख्यमंत्री उज्जैन से लाइव प्रसारण आज करेंगे

संजय गुप्‍ता मांडिल, मुरैना/ गरीब कल्याण सप्ताह के अन्तर्गत 18 सितम्बर को प्रदेश के उज्जैन जिले से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ 2019 फसल बीमा की राशि का वितरण करेंगे।
     उप संचालक कृषि श्री पी.सी. पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मुरैना जिले के 7 हजार 368 किसानों को 85 लाख रूपये की राशि उनके खाते में जमा करेंगे। मुरैना जिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम टाउनहॉल मुरैना में प्रातः 11 से लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से कृषकों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सीधा कार्यक्रम एलईडी के माध्यम से दिखाया जायेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की आज अंतिम तारीख आज 17 उम्मीदावरों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये

वोटिंग प्रतिशत टर्नआउट कम होने वाले मतदान केन्द्रों के अन्तर्गत घर-घर जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वीप की गतिविधियां चलायें - कलेक्टर श्री वर्मा