मुरैना-आमजन स्‍वयं अपनी सुरक्षा करे

 संजय गुप्‍ता मंडिल, मुरैना/आज का माहौल चुनावी चल रहा है । चारों ओर चुनावी विगुल बज रहे है लेकिन आज की स्थिति को देखते हुये आम नागरिकों को स्‍वयं ही अपनी सुरक्षा करना होगी । कोरोना काल तो चल ही रहा है वैसे भी ''टीका'' जल्‍दी आने की स्थिति में नहीं है । वस्‍तुस्थिति आम नागरिकों को समझ लेनी चाहिये कि हमें स्‍वयं ही सुरक्षा करना होगी । 

    चुनावी माहौल है क्रपया आमजन दूरी बनाये तथा सेनेटाइजर का उपयोग करते रहें और बहुत जरूरी भी है कि आमजन कुछ समय के लिये मास्‍क का उपयोग निरन्‍तर करते रहें तो आप भी सुरक्षित घर भी सुरक्षित ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता फोटो पहचानपत्र

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई