मुरैना-आमजन स्‍वयं अपनी सुरक्षा करे

 संजय गुप्‍ता मंडिल, मुरैना/आज का माहौल चुनावी चल रहा है । चारों ओर चुनावी विगुल बज रहे है लेकिन आज की स्थिति को देखते हुये आम नागरिकों को स्‍वयं ही अपनी सुरक्षा करना होगी । कोरोना काल तो चल ही रहा है वैसे भी ''टीका'' जल्‍दी आने की स्थिति में नहीं है । वस्‍तुस्थिति आम नागरिकों को समझ लेनी चाहिये कि हमें स्‍वयं ही सुरक्षा करना होगी । 

    चुनावी माहौल है क्रपया आमजन दूरी बनाये तथा सेनेटाइजर का उपयोग करते रहें और बहुत जरूरी भी है कि आमजन कुछ समय के लिये मास्‍क का उपयोग निरन्‍तर करते रहें तो आप भी सुरक्षित घर भी सुरक्षित ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की आज अंतिम तारीख आज 17 उम्मीदावरों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये

अप्रैल-दिसम्बर, 2007 के दौरान 70 प्रतिशत निर्यात लक्ष्य पूरा