भारत में पर्यटन की उज्ज्वल संभावना: आर्थिक सर्वेक्षण

28 फरवरी 08/आर्थिक सर्वेक्षण 2007-08 के अनुसार भारत में पर्यटन की अच्छी संभावनाएं हैं । सर्वेक्षण में कहा गया है कि भारत में पर्यटन संरचना का विकास हो रहा है और सरकार न्नअतुल्य भारत न्न अभियान के जरिए चीन, लातीनी अमेरिका और सीआईएस देशों के उभरते बाजारों में भारत को पर्यटन केन्द्र के रूप में स्थापित कर रही है। इसके अलावा व्यापार मेले व प्रदर्शनियों के आयोजन से भी पर्यटन को बढावा मिलेगा।
पिछले कुछ सालों में भारत में पर्यटन क्षेत्र में विकास बेहतर रहा। वर्ष 2006-07 में लगातार चौथे साल विदेशी पर्यटकों का आगमन बढा अौर विदेशी मुद्रा कमाई में वृध्दि हुई।
वर्ष 2006-07 में लगभग 46.33 लाख विदेशी पर्यटक भारत आए। इस तरह पिछले वर्ष की तुलना में इसमें 13# का इजाफा हुआ। एक आकलन के अनुसार वर्ष 2006-07 के दौरान पर्यटन के जरिए 9696 मिलियन अमेरिकी डॉलर की विदेशी मुद्रा का अर्जन हुआ जो पिछले वर्ष की तुलना में 23.5 प्रतिशत ज्यादा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता फोटो पहचानपत्र

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई