अतिवृष्टि की स्थिति से निपटने की सभी तैयारियां पूर्ण

अतिवृष्टि की स्थिति से निपटने की सभी तैयारियां पूर्ण
मुरैना 3 जुलाई 08/ कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने आज आपदा प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा की और बाढ़ एवं अतिवृष्टि से बचाव हेतु सभी आवश्यक उपाय करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। बैठक में बताया गया कि बाढ़ एवं अतिवृष्टि की स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा, जलसंसाधन, विद्युत, स्वास्थ्य, लोकनिर्माण, पशुपालन और राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिला स्तर पर बाढ़ बचाव नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर ली गई है, जिसका दूरभाष क्रमांक 222191 है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष के प्रभारी श्री आर.के. सिन्हा के मोवाइल नम्बर 9425473123 पर भी अतिवृष्टि से सम्बन्धित जानकारियों का आदान-प्रदान किया जासकता हैं। प्रत्येक तहसील स्तर पर भी बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित कर लिये गये हैं और बाढ़ एवं अतिवृष्टि की स्थिति से निपटने के लिए तहसीलदारों द्वारा कार्य योजना भी तैयार कर ली गई हैं। कलेक्टर ने तैराक, नाव एवं सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नदियों में पानी छोडने की पूर्व सूचना दी जाय और जिन स्थानों पर बाढ़ आने का पूर्व इतिहास रहा है वहां सुरक्षा के समस्त उपायों की जानकारी से ग्रामीणों को भी अवगत कराया जाय। पुल एवं रपटों पर बोर्ड लगाकर आवश्यक दिशा निर्देश लिखे जाय। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र की निचली वस्तियों में पानी भरने पर उसे निकालने का अभियान चलाया जाय और बीमारियों से बचाव हेतु साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय। पहुंचविहीन ग्रामों में दवा एवं खाद्यान्न का पर्याप्त भण्डारण सुनिश्चित किया जाय। बाढ़ की स्थिति में राहत शिविर स्थापित करने के लिए स्थानों को चिन्हित कर उनकी सूची तैयार कर ली गई हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आज विद्युत बंद रहेगी

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

संजय दत्त यदि अभिनेता के बजाए नेता होते