दो दर्जन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को नोटिस

दो दर्जन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को नोटिस
मुरैना 3 जुलाई 08/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास दुबे ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में दो दर्जन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कारण बताओं नोटिस जारी किये हैं और संबंधित से तीन दिवस में जबाव चाहे हैं। यह कार्रवाई जिला टीकाकरण अधिकारी डा. गजेन्द्र सिंह तोमर की भ्रमण रिपोर्ट के आधार पर की गई हैं।
सबलगढ़ विकास खण्ड के सुनील (किशोरगढ़) मुन्नी और नरोत्तम गौड़ (पिपरधान) और दर्शन लाल (मुरैना) तथा कैलारस विकास खण्ड के कमलेश चौहान (रीझोनी) कमलेश (तिलौंजरी) साधना सैमिल (अर्रोदा) कीर्ति दीक्षित (माधोगढ), पुष्पा शाक्य (उचाढ) सियाराम जाटव (तिलोंजरी) सतेन्द्र सिंह और पुष्पा (ब्रह्मवाजना) रामअवतार और रामकिशोरी (डोंगरपुर) भारतभूषण और रजनी (निरारा) महेश दुबे और पुष्पा यादव (कौंडा) रामचरण और राजकुमारी (चौकी), दीवान सिंह और निर्मला धाकड (भुरावली) एवं कमलेश शाक्य (कुटरावली) को नोटिस जारी किये गये हैं ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की आज अंतिम तारीख आज 17 उम्मीदावरों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये

वोटिंग प्रतिशत टर्नआउट कम होने वाले मतदान केन्द्रों के अन्तर्गत घर-घर जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वीप की गतिविधियां चलायें - कलेक्टर श्री वर्मा