पंचायत मंत्री ने किया पांच करोड़ की सड़कों का शिलान्यास

पंचायत मंत्री ने किया पांच करोड़ की सड़कों का शिलान्यास
मुरैना 3 जुलाई 08/ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने गत बुधवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत पांच करोड़ रूपये की लागत की पांच सड़कों का शिलान्यास किया। लगभग 20 किलोमीटर लम्बी इन सड़कों के बन जाने से 11 हजार की जनसंख्या लाभान्वित होगी।
पंचायत मंत्री ने 92 लाख 43 हजार रूपये की लागत के मुरैना मेहगांव रोड़ से लालौर कलां मार्ग, 135 लाख 26 हजार रूपये के मुरैना मेहगांव रोड़ से इमलिया(फिरोजपुर) मार्ग, 62 लाख 16 हजार रूपये के मीरपुर रोड़ से रामपुर मार्ग, 42 लाख 17 हजार रूपये के विचौली रोड़ से किरतपुर रोड़ जोईट मार्ग और 169 लाख 53 हजार रूपये के शिकारपुर फाटक से किशनपुर रोड़ जोईट मार्ग के निर्माण कार्य का शिला पटिटका का अनावरण कर शुभारंभ किया। उन्होंने रामपुर के दिलीप कुशवाह को मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में 87 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर पांचय हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि स्वेच्छा अनुदान मद से प्रदान करने की घोषणा की। इस अवसर पर समाज सेवी, ग्रामीणजन और महाप्रबंधक श्री यशवंत सक्सैना मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

आज विद्युत बंद रहेगी

संजय दत्त यदि अभिनेता के बजाए नेता होते