वर्षा

वर्षा
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ
मुरैना,4 जुलाई 08/मुरैना जिले में 4 जुलाई को प्रात: 8 बजे तक 46.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई । इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 412.1 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है, जो गत वर्ष इसी अवधि में हुई 76.5 मि.मी. वर्षा से 335.6 मि.मी. अधिक है ।
अधीक्षक भू-अभिलेख के अनुसार वर्षामापी केन्द्र पोरसा में 469 मि.मी., अम्बाह में 437 मि.मी., मुरैना में 289.9 मि.मी., जौरा में 356 मि.मी., कैलारस में 461 मि.मी. और सबलगढ़ में 460 मि.मी. वर्षा अभी तक दर्ज की गई ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की आज अंतिम तारीख आज 17 उम्मीदावरों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये

वोटिंग प्रतिशत टर्नआउट कम होने वाले मतदान केन्द्रों के अन्तर्गत घर-घर जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वीप की गतिविधियां चलायें - कलेक्टर श्री वर्मा