कीचड़ में अनियंत्रित बस पलटी, पांच घायल

कीचड़ में अनियंत्रित बस पलटी, पांच घायल
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना, 24 जून। आज सुबह देवगढ़ थाने के सामने पुलिया के पास कीचड़ में बस के अनियंत्रित हो जाने के कारण बस पलट गई, जिससे पांच यात्री घायल हो गए। पुलिस घायलों को जिलाचिकित्सालय लेकर आई जहां सभी का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शीतला बस सर्विस की बस चिन्नौनी से मुरैना सवारियों को लेकर आ रही थी। कि तभी बारिश होने लगी और बारिश से सड़क पर कीचड़ हो गई। सड़क का ढलान खंती की और होने के कारण बस चालक बस पर से अपना नियंत्रण खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर पलट गई। वहां पुलिया के पास खड़े गांव वालों ने इस घटना को देखा तो वे तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंचे और बस में से यात्रियों को बाहर निकाला और पुलिस को घटना से अवगत कराया। देवगढ़ थाने के आरक्षक विजय कुमार त्रिपाठी सभी घायलों को जिला चिकित्सालय लेकर आया जहां डाक्टरों ने सभी का प्राथमिक उपचार करने के बाद छुट्टी दे दी। बस के पलटने से घायल यात्रीयों में से मुन्ना खां 38 बर्ष निवासी भवनपुरा, मुन्नी 40 वर्ष निवासी पंचमपुरा, मनोरमा सिकरवार 40 वर्ष निवासी भानपुरा, अनार सिंह 40 वर्ष कोल्हूडाड़ा तथा कालीचरन उपाध्याय 30 वर्ष निवासी भवनपुरा षामिल है। पुलिस ने इस प्रकरण में बस चालक के विरुध्द प्रकरण दर्ज कर लिया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

आज विद्युत बंद रहेगी

संजय दत्त यदि अभिनेता के बजाए नेता होते