मामला लड़की की शादी का, पुलिस पर चली गोलियां

मामला लड़की की शादी का, पुलिस पर चली गोलियां
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना, 24 जून। नूराबाद थाना क्षेत्र के तहत आने वाले बमूरबसई गांव से जबरन एक लड़की को लेकर भागे लोगों को जब पुलिस ने रोका तो उन्होंने गोली चला दी। बानमौर थाना पुलिस ने इस संबंध में पुलिस पार्टी पर फायर करने के आरोप में लोगों के विरुध्द प्रकरण दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बमूरबसई गांव में एक लड़की की शादी को लेकर विवाद चल रहा था। इसी गांव के लोगों ने पहले तय किए गए रिश्‍ते को कैंसिल कर दूसरी जगह अपनी लड़की का रि्श्‍ता तय कर दिया। चूंकि लड़की की शादी संबंध का मामला था इसलिए दोनों पक्षों ने इस अपनी प्रतिष्‍ठा बना लिया। सोमवार की शाम को बमूरबसई से कुछ लोग लड़की को एक जीप में बैठाकर ले जा रहे थे, तभी इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पहले तो नूराबाद थाना पुलिस ने उक्त जीप को घेरने की कोशिश की लेकिन जीप में बैठे लोगों ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया और बानमौर की तरफ भागने का प्रयास किया तभी बानमौर पुलिस ने एबी रोड पर फूलपुर के समीप उक्त जीप को पकड़ लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की आज अंतिम तारीख आज 17 उम्मीदावरों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये

वोटिंग प्रतिशत टर्नआउट कम होने वाले मतदान केन्द्रों के अन्तर्गत घर-घर जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वीप की गतिविधियां चलायें - कलेक्टर श्री वर्मा