नेत्र हीन आवासीय विद्यालय में लगेगा सोलर वाटर हीटर

नेत्र हीन आवासीय विद्यालय में लगेगा सोलर वाटर हीटर
अक्षय ऊर्जा सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 25 जून 08/ कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता की अध्यक्षता में आज अक्षय ऊर्जा सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई । इस बैठक में जिला रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से वृध्दाश्रम एवं नेत्र हीन आवासीय विद्यालय में 500 लीटर का सोलर वाटर हीटर और जिला चिकित्सालय में चार सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का निर्णय लिया गया । बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा, अक्षय ऊर्जा अधिकारी श्री एस.के एस चौहान, सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री सुनील कुलश्रेष्ठ तथा स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी और समिति के सदस्यगण उपस्थित थे ।
बैठक में बताया गया कि जिले के एेंती, मितावली , अम्लहेड़ा और मुंशी का पुरा ग्रामों को अक्षय ऊर्जा ग्राम बनाया गया है । कलेक्टर ने इन ग्रामों का समिति के सदस्यों को भ्रमण करा कर वहां किये गये अक्षय ऊर्जा के कार्यों का निरीक्षण कराने के निर्देश दिए । उन्होंने जिले के गोकुल ग्रामों में सोलर स्ट्रीट लगाने के प्राक्कलन प्रस्ताव तैयार करने और चांदकापुरा में बंद बायोगैस संयत्र को दुरूस्त कराने के निर्देश भी दिये ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आज विद्युत बंद रहेगी

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

संजय दत्त यदि अभिनेता के बजाए नेता होते