सल्फास खाने से छात्रा की मौत

सल्फास खाने से छात्रा की मौत
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना, 24 जून। शहर के पीपल वाली माता के पास सोमवार की रात को एक अठारह वर्षीय छात्रा के सल्फास खा लेने से मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार शहर के पीपल वाली माता के पास रहने वाले बनवारी शर्मा की अठारह वर्षीय पुत्री सपना ने सोमवार की रात के समय घर में रखी सल्फास की गोलिया खा ली। आज सुबह सपना के पिता बनवारी कमरे में गए तो उसकी हालत गंभीर थी, वह तुरंत सपना को लेकर जिला चिकित्सालय में आए। जहां डाक्टरों ने सपना की हालत को देखकर फौरन उसका इलाज शुरु कर दिया। डाक्टरों ने सपना को बचाने की भरपूर कोशिश की पर जहर सपना के शरीर में अपना असर दिखा चुका था और इलाज के दौरान थोड़ी देर बाद ही सपना की मौत हो गई। बताया जाता है कि सपना 12 वीं कक्षा की छात्रा भी तथा वह तीन चार विषय में फैल हो गई थी। परीक्षा परिणाम वाले दिन से ही वह घर में गुमशुम रहने लगी थी। न ढंग से खाना खाती और न ही अन्य काम करती थी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता फोटो पहचानपत्र

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई