बालश्री अवार्ड के चयन शिविर के लिए प्रदेश के 8 बच्चे चुने गये

बालश्री अवार्ड के चयन शिविर के लिए प्रदेश के 8 बच्चे चुने गये

राष्ट्रीय बालश्री अवार्ड 2007 के चयन शिविर के लिए प्रदेश के 8 बालक-बालिकाओं का चयन किया गया है। मध्यक्षेत्रीय शिविर 20 सितम्बर से 23 सितम्बर तक कानपुर में आयोजित होगा। इस शिविर के लिये चयनित जवाहर बाल भवन, भोपाल के बच्चे 19 सितम्बर को कानपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। मध्य क्षेत्रीय शिविर में चयनित होने वाले बच्चे नई दिल्ली के राष्ट्रीय बालश्री चयन शिविर में सम्मिलित होंगे।

जवाहर भवन भोपाल के कु. इंदिरा तिवारी सृजनात्मक कला, शुभम वर्मा सृजनात्मक कला, कु. दिशी जैन सृजनात्मक लेखन, कु. अपूर्वा प्रधान सृजनात्मक लेखन, कु. प्रेरणा केसरी सृजनात्मक वैज्ञानिक नवीनीकरण, सुनील मोदी, मो. अलान और मिलिन्द दाभाड़े, ये आठों बच्चे इस प्रदर्शनकारी शिविर के लिए कानपुर जायेंगे।

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

आज विद्युत बंद रहेगी

संजय दत्त यदि अभिनेता के बजाए नेता होते