बस और मेटाडोर की टक्कर से तीन घायल

बस और मेटाडोर की टक्कर से तीन घायल
मुरैना, 31 दिसम्बर। बागचीनी थाना पुलिस ने फरियादी फोदलिया पुत्र सरमन निवासी ग्राम हड़बांसी की रिपोर्ट पर मेटोडोर क्रमांक एमपी 06-0214 के आरोपी चालक के खिलाफ धारा 279, 337 आईपीसी के तहत अपराध कायम किया है। पुलिस ने बताया है कि फरियादी बीते रोज घटनास्थल बागचीनी चौराहे से निकल रहा था। इसी दौरान मेटाडोर के चालक ने अपने वाहन को तेजी से चलाते हुए फरियादी में टक्कर मार दी। मेटाडोर की टक्कर से फोदलिया को चोटें पहुंची हैं। पुलिस ने अपराध कायम कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
इधर देहात थाना पुलिस ने सड़क दुर्घटना के एक मामले में फरियादी ग्याजीत डंडोतिया निवासी पुल तिराहा अम्बाह रोड मुरैना की रिपोर्ट पर बस क्रमांक एमपी 06-पी-0134 के आरोपी चालक के खिलाफ धारा 279, 337 आईपीसी के तहत अपराध कायम किया है। पुलिस ने बताया है कि बीते रोज फरियादी अपने भाई सुधीर के साथ मोटर साइकिल से खेत देख कर लौट रहा था। अभी वह घटनास्थल काशीपुरा बड़ोखर से गुजर ही रहा था कि तभी बस के चालक ने अपने वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसकी मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। इस घटनाक्रम में फरियादी और उसके भाई सुधीर डंडोतिया को गंभीर चोटें पहुंची हैं। देहात थाना पुलिस ने बस चालक के खिलाफ अपराध कायम कर घायल सगे भाइयों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राज्य सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

आज विद्युत बंद रहेगी