खदान धसकने से एक महिला की मौत दो घायल

खदान धसकने से एक महिला की मौत दो घायल
ट्रक चालक डालचंद की भी मौत, अपराध दर्ज
मुरैना, 31 दिसम्बर। टेंटरा थाना पुलिस ने फरियादी ओमप्रकाश पुत्र प्रभू कुशवाह निवासी ग्राम गूंगचा थाना विजयपुर की सूचना पर से शाबो पत्नी प्रभू कुशवाह आयु 45 साल की मौत पर मर्ग कायम किया है। पुलिस ने बताया है कि महिला शाबो बीते रोज दो अन्य महिलाएं रामहेती एवं चन्द्रो कुशवाह के साथ घटनास्थल जवाहरगढ़ खदान से पुताई की मिट्टी निकाल रहीं थीं। इसी बीच खदान अत्यधिक गहरी हो जाने की वजह से धसक गई। जहां खदान के अंदर मिट्टी खोद रहीं शाबो कुशवाह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रामहेती एवं चन्द्रो गंभीर रूप से घायल हो गईं। प्राप्त सूचना पर से मौके पर पहुंची पुलिस ने खदान से शाबो की लाश निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जबकि गंभीर रूप से घायल दोनों महिलाओं को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर प्रकरण की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताया गया है कि इस क्षेत्र की महिलाएं घरों की पुताई करने के लिए खदानों से ही मिट्टी लातीं हैं और उसी से पुताई करतीं हैं। इसी क्रम में बीते रोज यह घटना घटित हो गई।
इधर सरायछोला थाना क्षेत्र में राजघाट पुल पर बीते रोज ट्रक का टूचन टूटने से हुई ट्रकों की भिडन्त में घायल डालचंद ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि डालचंद बीते रोज इस घटनाक्रम में गंभीर रूप से घायल हो गया था। इससे पहले कि उसका उपचार शुरू होता, डालचंद ने अंतिम सांस ले ली। इस मामले में मंगलवार को ही सरायछोला थाना पुलिस ने फरियादी राधाकिशन निवासी गोशपुरा हजीरा ग्वालियर की रिपोर्ट पर ट्रक क्रमांक एमपी 07-एचबी-0897 के आरोपी चालक के खिलाफ धारा 304 ए आईपीसी के तहत अपराध कायम कर लिया था। पुलिस ने बताया है कि यह घटना ट्रक का टूचन टूटने के कारण घटित हुई है। सरायछोला पुलिस ने अपराध कायम कर आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

आज विद्युत बंद रहेगी

संजय दत्त यदि अभिनेता के बजाए नेता होते